37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैट्रिक का परिणाम जारी होते ही इंटर में नामांकन की भीड़

मैट्रिक का परिणाम जारी होते ही इंटर में नामांकन की भीड़

जिले में मैट्रिक का परीक्षा परिणाम जारी होते ही इंटर में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इस बार जिले में मैट्रिक पास करने वाले विद्यार्थियो की संख्या 10,462 है. वहीं इंटर में सीटों की कुल संख्या करीब 8000 है. जिला मुख्यालय स्थित तीन कॉलेजों के अलावा राजकीयकृत गोविंद प्लस टू उच्च विद्यालय नामांकन के लिए विद्यार्थियों की पहली पसंद होती है. इसलिए क्योंकि विद्यालय शहर के बीचोंबीच अवस्थित है. जिला मुख्यालय स्थित तीन महाविद्यालयों में अंगीभूत कॉलेज एसएसजेएस नामधारी कॉलेज, विवि से संबद्धता प्राप्त सूरत पांडेय डिग्री कॉलेज एवं छात्राओं के लिए गोपीनाथ सिंह महिला कॉलेज में नामांकन के लिए भी विद्यार्थियों की भीड़ होती है. समय-समय पर यहां नामांकन की क्षमता बढ़ायी गयी है. पर विद्यार्थियों की बढ़ी हुई संख्या के कारण सभी का नामांकन यहां नहीं हो पाता है. इस कारण विद्यार्थियों को भटकना पड़ता है.

नामधारी कॉलेज के सभी संकायों में 384-384 सीटें

जिले के एक मात्र अंगीभूत एसएसजेएस नामधारी कॉलेज में इंटरमीडिएट के तीनों संकायों की पढ़ाई होती है. यहां नामांकन के लिए फॉर्म की बिक्री शुरू हो चुकी है. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विनोद कुमार पाठक ने बताया के इस बार जैक ने तीनों संकायों के लिए 384-384 सीटें उपलब्ध करायी है. इनमें नामांकन के लिए फॉर्म की बिक्री हो रही है. पहले आओ-पहले पाओ की तर्ज पर नामांकन लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि नामांकन फार्म कार्यालय अवधि में 100 रुपये शुल्क देकर प्राप्त किया जा सकता है. वहीं नामांकन के लिए मैट्रिक का परिचय पत्र, प्रवेश पत्र, पंजीयन, माइग्रेशन, प्रोविजनल, आधार कार्ड की फोटो कॉपी, ब्लड ग्रुप एवं आरक्षित श्रेणी के लिए जाति प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य है.

एसपीडी कॉलेज में हैं 256-256 सीटें

जिला मुख्यालय स्थित सूरत पांडेय इंटर कॉलेज के तीनों संकायों में नामांकन के लिए 256-256 सीटें उपलब्ध हैं. विद्यार्थी यहां नामांकन ले सकते हैं.

गोपीनाथ सिंह इंटर कॉलेज में 384-384 सीटें

छात्राओं के लिए एकमात्र गोपीनाथ सिंह इंटर कॉलेज है, जो शहर के सुखबाना में अवस्थित है. कॉलेज के प्राचार्य डॉ आनंद यादव ने बताया कि उनके यहां तीनों संकायों विज्ञान, वाणिज्य एवं कला में नामांकन के लिए 384-384 सीटें उपलब्ध हैं. बालिकाओं को शहर से ले जाने एवं लाने के लिए बस की सुविधा भी उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि छात्राओं की सुविधाओं के लिए कल्याणपुर में कैंप कार्यालय चलाया जाता है. छात्राएं वहां अपना नामांकन के साथ अन्य कार्य भी सुगमता से कर सकती हैं.

सीएम एक्सेलेंस बालिका विद्यालय गढ़वा में 120-120 सीटें

वर्तमान में बालिकाओं के लिए एक बेहतर विकल्प मुख्यमंत्री उत्कृष्ट बालिका विद्यालय भी है. यहां कला संकाय में 120 एवं विज्ञान में 120 सीटें उपलब्ध हैं. महाविद्यालय के प्राचार्य रेयाज अहमद ने बताया कि यह उत्कृष्ट विद्यालय सीबीएसइ से मान्यता प्राप्त है. नामांकन के लिए फार्म की बिक्री की जा रही है. उन्होंने बताया कि उत्कृष्ट विद्यालय में विषयवार शिक्षक उपलब्ध हैं.

जिले में 62 प्लस टू उ.वि

वर्तमान में इन महाविद्यालयों के अलावे जिले में सरकारी एवं निजी कुल 62 प्लस-टू उच्च विद्यालय हैं. जिनमें विद्यार्थी विभिन्न संकायों में नामांकन ले सकते हैं. इनमें 37 उच्च विद्यालय को जैक ने अपग्रेडे कर प्लस टू का दर्जा दिया गया है. विद्यार्थी इनमें भी नामांकन ले सकते हैं. लेकिन इन विद्यालयों में पर्याप्त शिक्षक नहीं हैं. यद्यपि इन प्लस टू उच्च विद्यालयों में भी विद्यार्थी नामांकन लेते हैं तथा अच्छे अंकों से उत्तीर्ण भी होते हैं.

कस्तूरबा आवासीय विद्यालय भी हैं : इनके अलावे जिले भर में कुल 19 कस्तूरबा आवासीय विद्यालयों में भी प्लस टू स्तर की पढ़ाई होती है. यहां छात्राएं छठी क्लास से पढ़ाई करती हैं. मैट्रिक परीक्षा पास करने के बाद पुनः इंटर में नामांकन ले सकती है. लेकिन यहां भी विषय वार शिक्षक उपलब्ध न होना एक बड़ी समस्या है. विद्यालय में एक ही शिक्षक कई विषयों को पढ़ाते हैं. जिले में प्लस टू के शिक्षकों के कुल 297 पद स्वीकृत हैं. पर इनके विरुद्द मात्र-197 शिक्षक कार्यरत हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें