मेराल. मेराल-डंडई मुख्य पथ सड़क से लखेया होते हुए हासनदाग तक चल रहे पथ निर्माण कार्य में हासनदाग के डीह टोला में त्रिवेणी कंपनी ने मुख्य सड़क पर मिट्टी का कटाव कर छोड़ दिया है. इस वजह से करीब एक सप्ताह से इस पथ पर आवागमन पूरी तरह बाधित है. गांव के लोगों ने कंपनी के मुंशी को इसकी सूचना दी. इसके बाद भी वैकल्पिक मार्ग नहीं बनाया गया. मुख्य पथ में मिट्टी का कटाव होने से मेराल तथा गढ़वा आने-जानेवाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीण रंजीत कुमार चौबे, पंकज चौबे, सुनील चौबे, मुखिया पति हरेंद्र चौधरी, वीडीसी नंदू चौधरी, सत्य प्रकाश चौबे, मिनकू चौबे व विवेकानंद चौबे ने मुख्य सड़क को बाधित करने का विरोध किया है. उन्होंने कहा कि राहगिरों के साथ-साथ स्कूल जानेवाले विद्यार्थियों को को भी आवागमन में परेशानी हो रही है. ग्रामीणों ने कहा कि वे इस मामले से अब वरीय पदाधिकारियों को अवगत करायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है