जनहित के कार्यों को प्राथमिकता देना ही दायित्व : सांसद

सेवा और समर्पण नामक पुस्तक का हुआ लोकार्पण
सेवा और समर्पण नामक पुस्तक का हुआ लोकार्पण मेदिनीनगर. नगर निगम की पूर्व मेयर अरुणा शंकर ने अपने पांच वर्षों के कार्यों का लेखा-जोखा जनता के समक्ष एक पुस्तक के रूप में प्रस्तुत किया है. रविवार को शहर के होटल शिवाय ब्लू में आयोजित कार्यक्रम में सेवा और समर्पण नामक पुस्तक का लोकार्पण हुआ. मुख्य अतिथि पलामू सांसद बीडी राम व अन्य अतिथियों ने पुस्तक का विमोचन किया. सांसद श्री राम ने निगम के पूर्व मेयर के नेतृत्व में शहर के विकास के लिए जो कार्य किया गया उसकी सराहना की. उन्होंने कहा कि पूर्व मेयर श्रीमती शंकर ने अपने कार्यों की बदौलत जहां शहर की तस्वीर बदल दी है, वहीं समाज में अपनी एक अलग पहचान बनायी है. वर्ष 2018 से 2023 के दौरान नगर निगम ने शहर में कई उल्लेखनीय कार्य किया है. पूर्व मेयर ने शांति व विकास के रूप में लोकप्रिय है. उन्होंने कहा कि एक जनप्रतिनिधि के रूप में उनके द्वारा दायित्व का निर्वहन बखूबी किया गया. जनहित के कार्यें को प्राथमिकता देना ही जनप्रतिनिधि का दायित्व है. पूर्व मेयर अरुणा शंकर ने अपने पांच वर्षों के कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत करने हुए अपना अनुभव साझा किया. उन्होंने कहा कि विपरीत परिस्थितियों से जूझते हुए निगम के जनप्रतिनिधियों ने बेहतर कार्य किया है. शहरवासियों के जरूरतों को ध्यान में रखकर विकास की योजनाएं तैयार की गयी. उन्होंने कहा कि मेयर का पद उनके लिए काेई कुर्सी नहीं बल्कि आम जनता की भावनाओं के अनुरूप अपने शहर को एक आधुनिक और सुंदर स्वरूप देने का माध्यम है. उन्होंने कहा कि निगम के चुनाव की सुगबुगाहट शुरू हो गयी है. शहर में अमन चैन व विकास की उनकी प्राथमिकता रहेगी. उन्होंने चुनाव ही आहट सुनकर जनता का हमदर्द बनने वाले राजनीति से जुझे लोगों पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि उनके द्वारा पांच वर्षों में जो कार्य किया गया, उसे पुस्तक के रूप में जनता को समर्पित किया जा रहा है. पूर्व में जिन लोगों ने नगर निकाय में कार्य किया है उन्हें चाहिए कि अपने कार्यों के बारे में जनता को बतायें. कार्यक्रम का संचालन इंद्रजीत सिंह डिंपल ने किया. मौके पर पूर्व पार्षद अहिल्या गुप्ता, अंजना देवी, मधु ओझा, नीतू सिंह, चंचला देवी, प्रमिला देवी, कमर यासमीन, अनीशा खातून, विवेकानंद त्रिपाठी, राजीव शुक्ला, सुषमा आहूजा, सुशीला देवी, विजयानंद पाठक, विपिन सिंह, अविनाश वर्मा सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




