पर्यटन स्थलों की सुंदरता बनाये रखना हमारी जिम्मेदारी

राष्ट्रीय पर्यटन दिवस पर चलाया महासफाई अभियान
राष्ट्रीय पर्यटन दिवस पर चलाया महासफाई अभियान गढ़वा. राष्ट्रीय पर्यटन दिवस के अवसर पर रविवार को जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग की ओर से जिले के विभिन्न पर्यटन व सार्वजनिक स्थलों पर विशेष महासफाई अभियान चलाया गया. नगर परिषद गढ़वा और नगर पंचायत श्री वंशीधर नगर के सक्रिय सहयोग से चलाये गये इस अभियान के तहत मंदिरों और मैदानों की सफाई की गयी. अभियान के दौरान जिले के चिह्नित ए, बी, सी और डी श्रेणी के पर्यटन स्थलों की साफ-सफाई विशेष रूप से की गयी. इसमें मुख्य रूप से श्री वंशीधर राधिका जी मंदिर (श्रेणी ए), मां गढ़देवी मंदिर (श्रेणी बी), राजा पहाड़ी शिव मंदिर (श्रेणी सी), रामलला मंदिर (श्रेणी डी) और गोसायबाग मैदान (श्रेणी डी) शामिल हैं. इस मौके पर नगर परिषद और नगर पंचायत के पदाधिकारियों व सफाई कर्मियों ने श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया. उपस्थित अधिकारियों ने कहा कि पर्यटन स्थलों की गरिमा और सुंदरता बनाये रखना हमारी जिम्मेदारी है. उन्होंने लोगों से सार्वजनिक स्थानों को कूड़ा-मुक्त रखने और सफाई के प्रति हमेशा सजग रहने का आग्रह किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




