बच्चों ने रोबोटिक्स व एआइ पर आधारित रचनात्मक परियोजनाएं प्रस्तुति की

बच्चों ने रोबोटिक्स व एआइ पर आधारित रचनात्मक परियोजनाएं प्रस्तुति की
गढ़वा. गढवा के ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में रविवार को विद्यालय के बच्चों ने स्टीम रोबोटिक्स एंड एआइ प्रदर्शनी का आयोजन किया. मौके पर मुख्य अतिथि एसपी अमन कुमार ने कहा कि ऑक्सफोर्ड ने एआइ शिक्षा प्रणाली को बच्चों की शिक्षा के साथ जोड़ने की पहल की है, जो विद्यालय के बच्चों के सर्वांगिन विकास के लिए आवश्यक है. इस दौरान बच्चों को रोबोटिक्स प्रशिक्षण देने आये मणिकांत कुमार, वैष्णवी मृणाल, सुकृति शर्मा व इंजीनियर मो जैद के दिशा निर्देशन में विद्यार्थियों ने विज्ञान, रोबोटिक्स और एआइ पर आधारित अपनी रचनात्मक परियोजनाओं का प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शनी में लाइन फॉलोइंग रोबोट, ऑब्स्टेकल अवॉइडिंग रोबोट कार, वाइ-फाइ नियंत्रित कार समेत अन्य आधुनिक परियोजनाएं प्रस्तुत की गयीं. इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक अमन कुमार, एसडीएम संजय कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी कैसर रजा, ब्लॉक प्रमुख, रमना से करुणा सोनी, विद्यालय के निदेशक अनूप सोनी, सचीव आलोक सोनी प्रबंधन समीति सदस्य धीरज कुमार, आकाश कुमार, सोनू कुमार प्रधानाचार्य महोदय माइकल उमेश खन्ना ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




