गढ़वा. गार्डियंस सिक्यूरिटी एंड फेसिलिटिज प्राइवेट लिमिटेड की ओर से गढ़वा जिले के विभिन्न थानों में सुरक्षा जवान व सुरक्षा सुपरवाइजर पद पर बहाली मंगलवार को होगी. भर्ती अधिकारी राजेंद्र तिवारी ने बताया कि सुरक्षा जवान पद के लिए 10वीं पास व सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए स्नातक पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं और बहाली में हिस्सा ले सकते हैं. उन्होंने बताया कि कांडी थाना परिसर में 19 अगस्त, बरडीहा थाना परिसर में 20 अगस्त, मझिआंव थाना परिसर में 21 अगस्त, चिनिया थाना परिसर में 23 अगस्त, रमना थाना परिसर में 24 अगस्त, मेराल थाना परिसर में 25 अगस्त और गढ़वा थाना परिसर में 26 अगस्त को बहाली होगी. उन्होंने बताया कि बहाली सुबह 10.30 बजे से दोपहर तीन बजे तक ली जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

