गढ़वा. गढ़वा के राशन कार्डधारकों के लिए ई-केवाइसी कराने की अंतिम समय 31 मार्च निर्धारित की गयी है. इस तिथि तक ई-केवाइसी नहीं करानेवालों का नाम राशन कार्ड से हटा दिया जायेगा. जिला आपूर्ति पदाधिकारी (डीएसओ) रामगोपाल पांडेय ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत पीएचएच (गुलाबी कार्ड), एएवाइ (पीला कार्ड) के साथ राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के तहत संचालित हरा एवं अन्य राशन कार्डधारी परिवारों के सभी सदस्यों का ई-केवाईसी किया जाना अनिवार्य है. अभी गढ़वा जिले में 13,23,167 राशन कार्डधारी सदस्यों में से 7,86,277 का ई-केवाइसी किया जा चुका है. जबकि 5,36,890 सदस्यों का ई-केवाइसी अभी किया जाना है. किसी भी पीडीएस दुकान में होगा ई-केवाइसी : डीएसओ ने कहा कि लाभुक अपने क्षेत्र के किसी भी जन वितरण प्रणाली की दुकान में जाकर ई-केवाइसी करा सकते हैं. इसके लिए लाभुक अपना राशन कार्ड, आधार कार्ड तथा आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर जरूर साथ रखें. वैसे लाभुक जिनके राशन कार्ड में आधार संख्या लिंक्ड है, फिर भी ई-केवाइसी नहीं हो पा रहा है, तो वे अपने नजदीकी आधार पंजीकृत केंद्र पर जाकर आधार संख्या अपडेड करा लें. साथ ही यदि आधार भी मोबाईल नंबर से नहीं जुड़ा है, तो वह भी जुड़वा लें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है