प्रतिनिधि, मेराल मेराल प्रखंड के जनसेवक कुणाल गौरव को बीज वितरण में अनियमितता और विकास कार्यों में उदासीनता बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार, जनसेवक पर बीज वितरण में गड़बड़ी और अन्य विकास कार्यों में लापरवाही की शिकायतें मिली थीं. मामले की जांच प्रखंड विकास पदाधिकारी, मेराल ने की और पत्राचार के माध्यम से रिपोर्ट जिला परिषद कार्यालय को भेजी. इसके बाद जिला परिषद ने उनसे स्पष्टीकरण मांगा. स्पष्टीकरण असंतोषजनक पाये जाने पर उप विकास आयुक्त पीएएन मिश्रा ने कार्रवाई करते हुए कुणाल गौरव को निलंबित करने का आदेश जारी किया. निलंबन अवधि के दौरान उनका मुख्यालय भंडारिया प्रखंड निर्धारित किया गया है और उन्हें भंडारिया प्रखंड कार्यालय में योगदान देने का निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

