गढ़वा में विकास वातावरण बनाने के लिए झामुमो ने विकास की राजनीति पर दिया जोर फोटो :-धीरज दूबे गढ़वा. झामुमो ने विकास के मुद्दे पर दलगत राजनीति से उपर उठ कर , गढ़वा के समेकित विकास के लिए सक्रियता के साथ काम करने की वकालत की हैं.झारखंड मुक्ति मोर्चा के मीडिया पैनलिस्ट सह केंद्रीय सदस्य धीरज दुबे ने विकास के मुद्दे पर समी जनप्रतिनिधियों से एकजुट हो कर काम करने की अपील की हैं .इसे लेकर जारी बयान में श्री दूबे ने कहा हैं कि अब वक्त आ गया है कि गढ़वा जिला के दीर्घकालिक विकास की दिशा में अति महत्वाकांक्षी योजनाओं पर विशेष तौर पर फोकस किया जाये.इसे लेकर पलामू सासंद बीड़ी राम से सक्रियता के साथ काम करने की अपेक्षा की गयी है. श्री दूबे का कहना हैं कि छोटे-बड़े उदघाटन और दिखावटी विकास से इतर जनता अब बुनियादी परिवर्तन चाहती है, जिसमें गढ़वा का समेकित विकास हो. झामुमो ने सांसद से कहा हैं ,वैसी योजना ,जिसमें केंद्र सरकार का सहयोग आवश्यक हैं ,उसमें फोकस हों कर काम हों महत्वाकांक्षी योजना पढुआ-श्रीनगर सोन पुल का निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है,सोन-कोयल नदी के सीमावर्ती क्षेत्र लगातार जमीन कटाव और बाढ़ की समस्याओं से लोग जूझ रहे हैं सोन एवं कोयल नदी पर तटबंध निर्माण के लिए सांसद को पहल करना चाहिए.श्री दुबे ने कहा कि पलामू सांसद का यह तीसरा कार्यकाल है गढ़वा-पलामू में ज्यादातर अर्थव्यवस्था कृषि पर निर्भर है परंतु नीलगाय के आतंक के कारण किसानों का खेती से मोह भंग हो रहा है,इसके स्थायी सामधान के लिए पहल जरूरी हैं .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

