भंडरिया. भंडरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भंडरिया पंचायत भवन के सभागार में उप प्रमुख श्रद्धा देवी की अध्यक्षता में सोमवार को पंचायत टीवी फोरम की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. बैठक का उद्देश्य टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत पंचायत स्तर पर जागरूकता और जनभागीदारी को सुदृढ़ करना रहा. बैठक की शुरुआत में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार ने पंचायत क्षेत्र में अब तक टीबी उन्मूलन कार्यक्रम की उपलब्धियों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गढ़वा जिले में 100 दिवसीय टीवी मुक्त भारत अभियान का संचालन किया जाना है, जिसके तहत पंचायत स्तर पर व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. डॉ कुमार ने बताया कि अब टीबी के इलाजरत मरीजों को पोषण के रूप में दी जानेवाली राशि को 500 रुपये से बढ़ाकर 1000 रुपये प्रतिमाह कर दिया गया है, इसे डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से उनके खाते में भेजा जायेगा. इसके लिए मरीजों को बैंक खाता नंबर जमा करने हेतु जागरूक किया जायेगा. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि टीबी के मरीजों को समय पर फॉलोअप जांच के लिए प्रेरित किया जायेगा और उनकी समुचित काउंसलिंग की जायेगी. इससे उनका इलाज पूरी तरह सफल हो सके. कुमार ने बताया कि पंचायत टीवी फोरम का गठन विशेष रूप से ग्राम पंचायत स्तर पर टीबी उन्मूलन को लेकर किया गया है. यह एक बहुउद्देशीय पहल है, जिसमें समुदाय की सक्रिय भागीदारी को बढ़ावा दिया जायेगा. इसके तहत लोगों को टीबी रोग के लक्षण, रोकथाम और इलाज की जानकारी दी जायेगी.साथ ही संभावित रोगियों की पहचान कर उन्हें समय पर स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध कराना प्राथमिकता रहेगी. उन्होंने बताया कि गढ़वा जिले के जनेवा पंचायत में सबसे पहले पंचायत टीवी फोरम की बैठक आयोजित की गयी थी. उसके बाद करचली पंचायत और अब भंडरिया पंचायत में यह बैठक संपन्न हुयी है. बैठक में उपमुखिया रविंद्र सिंह, डॉ एसआई खान, डॉ सोनी कुमारी, संतोष कुमार सहित पंचायत के कई सदस्य एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

