कांडी. न्यायालय के निर्देश पर कांडी पुलिस ने फरार अभियुक्त सूर्या विश्वकर्मा उर्फ सूर्या लोहार के घर इश्तेहार चिपकाया. इस संबंध में थाना एसआई अरविंद सिंह ने बताया कि न्यायालय से निर्गत आदेश पर थाना प्रभारी अशफाक आलम के नेतृत्व में पुलिस टीम सोनभद्र पहुंची और ढोल-नगाड़े के साथ इश्तेहार चस्पा किया गया. एसआई ने बताया कि अभियुक्त सूर्या विश्वकर्मा पिछले छह वर्षों से फरार है. इस अवधि में वह न तो अपने घर आया और न ही अपनी बूढ़ी मां से मिलने पहुंचा. ग्रामीणों के अनुसार उसकी मां की मृत्यु दो माह पूर्व हो गयी थी, लेकिन अंतिम संस्कार में भी अभियुक्त शामिल नहीं हुआ. गांववालों ने चंदा जुटाकर उसका अंतिम संस्कार कराया था. पुलिस ने गवाहों की मौजूदगी में इश्तेहार चिपकाने की कार्रवाई पूरी की. एसआई अरविंद सिंह ने कहा कि यदि अभियुक्त न्यायालय के आदेश के बावजूद हाजिर नहीं होता है तो आगे की विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

