16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क शिलान्यास पर सियासी संग्राम

सड़क शिलान्यास पर सियासी संग्राम

प्रतिनिधि, गढ़वा भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में एक बार फिर विकास के मुद्दे पर सियासी पारा चढ़ गया है. बुधवार को संगमा में 3.80 करोड़ की लागत से सड़क निर्माण कार्य की आधारशिला रखी गयी थी. विधायक अनंत प्रताप देव अस्वस्थता के कारण इस मौके पर मौजूद नहीं रहे. उनकी अनुपस्थिति में झामुमो नेता ताहिर अंसारी और दीपक प्रताप देव ने कार्यक्रम में शिरकत की. गुरुवार को इसी शिलान्यास को लेकर पूर्व विधायक भानु प्रताप शाही ने वर्तमान विधायक अनंत प्रताप देव को घेर लिया. उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से सवाल उठाते हुए कहा कि पावर प्लांट लगाइये, झूठा भाषण मत दीजिये. गौरतलब है कि 2024 के विधानसभा चुनाव में भवनाथपुर में पावर प्लांट की स्थापना बड़ा चुनावी मुद्दा था. वर्तमान विधायक अनंत प्रताप देव ने इसके निर्माण का भरोसा दिया था. चुनाव के बाद भानु प्रताप शाही लगातार इस वादे को लेकर सवाल उठा रहे हैं. भानु ने फेसबुक पर लिखा कि जिस संगमा–विगुआ खाड़ सड़क का बुधवार को झूठा शिलान्यास किया गया है, उसकी स्वीकृति और टेंडर मैंने पहले ही करा दिया था. आप लोग पिछले नौ महीनों से काम को रोककर बैठे थे. अब जनता भी समझ रही है और विधायक भी. जब अभी तक किसी भी नये विधायक के अनुशंसा से पूरे झारखंड में एक किलोमीटर भी सड़क स्वीकृत नहीं हुई, तो आप कहां से करा लेंगे? झूठ का ढोल जल्दी फट गया.

अनंत समर्थकों का पलटवार

पूर्व विधायक भानु प्रताप शाही के आरोपों पर वर्तमान विधायक अनंत प्रताप देव के समर्थकों ने जवाबी हमला बोला. झामुमो नेता ताहिर अंसारी और दीपक प्रताप देव ने कहा कि चुनाव हारने के बाद भानु प्रताप शाही जमीन की राजनीति से दूर होकर सोशल मीडिया की राजनीति कर रहे हैं. लगातार दस साल तक विधायक रहने के बावजूद वे विकास का अपेक्षित काम नहीं कर सके. अब इलाके में विकास होता देख उनके पेट में दर्द हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel