श्रीबंशीधर नगर. श्रीबंशीधर नगर थाना क्षेत्र के फरार चार वारंटी को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर व्यवहार न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार वारंटियों में जंगीपुर निवासी कामेश्वर उरांव, रामप्रवेश उरांव, गरबांध निवासी पवन सिंह व पुरैनी निवासी पिंटू चंद्रवंशी शामिल हैं. थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने बताया कि बंशीधर नगर थाना क्षेत्र में फरार चल रहे वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत पुलिस टीम ने बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए चारों को गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी ने बताया कि अभियान आगे भी जारी रहेगा और अन्य फरार चल रहे वारंटियों की भी जल्द गिरफ्तारी की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

