रंका. सामाजिक संस्था रेनबो क्लब द्वारा प्लस टू उच्च विद्यालय के मैदान में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट में शनिवार को जपला फुटबॉल क्लब और बाहाहारा फेतल सिंह फुटबॉल क्लब के बीच मैच खेला गया. मैच का उद्घाटन शिक्षक अमित कुमार, रेनबो क्लब के उपाध्यक्ष संतोष तिवारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. इस मुकाबले में बाहाहारा फेतल सिंह फुटबॉल क्लब ने जपला फुटबॉल क्लब को 2- 1 से पराजित किया. उद्घघोषक के रूप में रतन सिंह व रेफरी स्वपन राउत थे. संस्था के संतोष तिवारी ने कहा कि रंका में काफी वर्षों के बाद फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. रविवार को कोलकाता और ओबरा (यूपी) के बीच खेला जायेगा. इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा, मुमताज रंगसाज, मनोज कुमार रवि, बिनोद चौधरी, कमल पांडेय अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

