गढ़वा. गढ़वा नगर परिषद क्षेत्र के लोगों को अब बिना शुल्क के ही शहरी जलापूर्ति योजना के तहत पानी का कनेक्शन उपलब्ध कराया जायेगा. पूर्व अध्यक्ष पिंकी केसरी ने बताया कि दो साल पहले उन्होंने अपने बोर्ड की बैठक में फ्री कनेक्शन का प्रस्ताव पास कराया था. इसके लिए नगर विकास विभाग के साथ पत्राचार किया गया था, जिसे नगर विकास विभाग ने स्वीकार कर लिया है. साथ ही विभाग की ओर से संवेदक को एक सप्ताह के अंदर सभी वार्ड के लोगों को फ्री कनेक्शन देने को कहा गया है. वैसे लाभुक जिन्होंने कनेक्शन नहीं लिया है, वे आधार कार्ड एवं होल्डिंग टैक्स का अप टू डेट पेपर लेकर नगर परिषद कार्यालय में मिलकर कनेक्शन ले सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है