गौरव पांडेय, श्री बंशीधरनगर अनुमंडल मुख्यालय से होकर गुजरने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग-75 बदहाल हैं. स़ड़क पर जगह-जगह गड्ढे बन गये हैं. फिलहाल गढ्डों में बारिश का पानी जमा है. जिसके कारण लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही हैं. स्थिति है कि तेज बारिश होने पर नाले और सड़क का गंदा पानी लोगों के घरों में प्रवेश कर गया था. जिसके कारण लोगों को नुकसान उठाना पड़ा. न सिर्फ स्थानीय बल्कि राहगीरों को भी काफी परेशानी उठाना पड़ रहा है. यह सड़क झारखंड को उत्तर प्रदेश से जोड़ती है. लोगों ने यह भी सवाल उठाया कि जब यह सड़क प्रशासनिक दृष्टि से इतनी महत्वपूर्ण है और रोज़ अधिकारी इसी रास्ते से गुजरते हैं, तो आखिर क्यों इसे जानबूझकर नजरअंदाज किया जा रहा है? आम जनता का मानना है कि यह सीधे तौर पर प्रशासन की लापरवाही का उदाहरण है. इधर श्री वंशीधर नगर के पास सड़क की जो स्थिति में उसमें सुधार हों इसे लेकर श्री वंशीधर नगर अनुमंडल के अनुमंडल पदाधिकारी प्रभाकर मिर्धा ने एनएच को पत्र लिखा हैं. गड्ढों के कारण बढ़ रहा हादसों का खतरा स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क में इतने गहरे गड्ढे हो गये हैं कि बारिश के पानी में डूब जाने से लोगों को इनका अंदाज़ा तक नहीं हो पाता. परिणामस्वरूप आये दिन राहगीर दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं. कई बाइक सवार और पैदल चलने वाले लोग फिसलकर घायल हो चुके हैं. इसके बावजूद प्रशासन समस्या को नजरअंदाज कर रहा है. लगातार शिकायतों के बावजूद कार्रवाई नहीं स्थानीय नागरिकों का कहना है कि वे लोग इस समस्या को लेकर कई बार अनुमंडल प्रशासन और संबंधित विभाग से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. क्या कहते हैं लोग फोटो शहर के व्यवसायी अब्दुल अंसारी ने कहा कि बारिश होते ही सड़क नाले में बदल जाती है. पानी दुकान में घुस जाता है और सामान खराब हो जाता है. हमें रोजाना नुकसान उठाना पड़ रहा है, लेकिन प्रशासन पूरी तरह से लापरवाह बना हुआ है. फोटो :- व्यवसायी विजेंद्र चौबे ने कहा कि इस सड़क रोजाना शासन प्रशासन के लोग गुजरते हैं, फिर भी इस समस्या की ओर किसी का ध्यान नहीं हैं . परेशानी में आम लोग हैं पर इसे देखने वाला कोई नहीं हैं . फोटो:- व्यवसायी जोखू प्रसाद ने कहा कि सड़क की हालत ऐसी है कि बारिश में दुकान में पानी घुस जाता है. कई बार तो पूरा सामान खराब हो जाता है. हजारों का नुकसान झेलना पड़ता है, लेकिन प्रशासन को कोई फर्क नहीं पड़ता. फोटो :- वीरेंद्र प्रसाद ने कहा कि गड्ढों की वजह से आये दिन लोग दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं. कई बार हमारे सामने बाइक सवार गिरकर घायल हो गये. कई बार तो घायलों को अस्पताल भी पहुंचा. हालात ऐसे हो गए हैं कि अब डर लगने लगा है कि किसी दिन बड़ा हादसा न हो जाये. फोटो :- बलराम कुमार उर्फ डीपी ने कहा कि बरसात में घरों में पानी घुस जाता है.बच्चे बीमार पड़ रहे हैं, मच्छर और गंदगी से पूरे इलाके में संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. प्रशासन अगर इस पर ध्यान नहीं देगा तो हमें सड़क पर उतरकर विरोध करना पड़ेगा. फोटो :- विक्रांत कुमार सिंह ने कहा हम सालों से सुन रहे हैं कि सड़क जल्द बनेगी, लेकिन काम शुरू ही नहीं होता.हर चुनाव में नेता लोग सड़क सुधारने का वादा करते हैं, लेकिन चुनाव खत्म होते ही कोई पूछने वाला नहीं होता.यह समस्या अब लोगों के धैर्य से बाहर हो चुकी है.अगर जल्द समाधान नहीं हुआ तो जनता आंदोलन करने को मजबूर होगी. क्या कहते हैं एसडीओ श्री वंशीधर नगर के अनुमंडल पदाधिकारी प्रभाकर मिर्धा का कहना हैं यह सही है कि सड़क की बदहाली के कारण लोगों को परेशानी हो रही हैं एनएच के पदाधिकारियों से बात की गयी है, कहा गया है कि तत्काल कोई वैकल्पिक व्यवस्था कराये ताकि लोगों को राहत मिले.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

