11.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पंचायती राज जनता की ताकत और विकास है : अरविंद तिवारी

गुरूवार को प्रखंड भवनाथपुर के कैलान पंचायत भवन में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

प्रतिनिधि भवनाथपुर सर्वोच्च न्यायालय और उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गढ़वा के अध्यक्ष नलिन कुमार एवं सचिव निभा रंजन लकड़ा के आदेशानुसार गुरूवार को प्रखंड भवनाथपुर के कैलान पंचायत भवन में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें कैलान पंचायत के जनप्रतिनिधि के रूप में पंचायत के उप मुखिया सुरेंद्र यादव उपस्थित हुए. मौके पर बताया गया कि आज पंचायत को समृद्ध और सशक्त बनाने के लिए स्थानीय स्तर पर शासन की व्यवस्था लोगों के लिए की गयी है. जिससे आप अपने को आगे बढ़ा सकते हैं.पीएलवी अरविंद तिवारी ने कहा कि पंचायती राज व्यवस्था भारत में 1959 को लागू हुई थी. यह सबसे पहले राजस्थान के नागौर जिला से प्रारंभ हुई थी ,जिसके बाद पूरे भारत में यह व्यवस्था लागू हो गयी. इसके अलावा घरेलू हिंसा, मनरेगा , बाल विवाह बाल मजदूरी बच्चों को विद्यालय में भेजना डायन प्रथा , कानूनी जानकारी वृद्धा पेंशन विधवा पेंशन उपलब्ध करवाना है. मौके पर वृद्धा पेंशन के लिए रामचंद्र यादव उम्र 65 वर्ष कामेश्वर यादव उम्र 60 वर्ष का आवेदन लिया और तत्काल सीएसपी संचालक शंभू साहू को ऑनलाइन करने के लिए सौंपा. मौके उप मुखिया सुरेंद्र यादव, रीमा देवी, पटिया कुमार, कलावती देवी, कुलदीप यादव, विमलेश भैया, स्वयंसेवक गुड्डू यादव, उपेंद्र यादव, अजीत कुमार साह, शंभू यादव आदि ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel