15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ऑक्सीजन प्लांट समस्या को जल्द किया जायेगा दूर

आरडीडीएच ने सदर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, कहा

आरडीडीएच ने सदर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, कहा प्रतिनिधि, गढ़वा सदर अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से मरीज की मौत की खबर सामने आने के बाद बुधवार को क्षेत्रीय उप निदेशक स्वास्थ्य (आरडीडीएच) डॉ एसके श्रीवास्तव ने सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों से कई जानकारियां ली. आरडीडीएच ने ओपीडी, इमरजेंसी, ओटी, सर्जिकल वार्ड, मेडिकल वार्ड और ऑक्सीजन प्लांट सहित सभी महत्वपूर्ण जगहों का निरीक्षण किया. उन्होंने विशेष रूप से ऑक्सीजन की उपलब्धता और प्रबंधन को लेकर उपाधीक्षक और अस्पताल के मैनेजर से पूछताछ की. इसके बाद उन्होंने सिलेंडर से लेकर ऑक्सीजन प्लांट की स्थिति का आकलन किया. निरीक्षण के बाद आरडीडीएच डॉ एसके श्रीवास्तव ने बताया कि गढ़वा सदर अस्पताल का ऑक्सीजन प्लांट फिलहाल खराब है. इसे ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इसे जल्द ठीक कराकर चालू कराया जायेगा. उन्होंने आश्वस्त किया कि सदर अस्पताल में जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर काफी संख्या में हैं, जो आपातकालीन सेवा में मरीजों के लिए हर समय उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन प्लांट चालू होते ही पाइपलाइन के माध्यम से ऑक्सीजन बेड पर उपलब्ध करायी जायेगी, जिसके लिए पाइपलाइन पहले से ही लगी हुई है. जल्द मिलेगी आइसीयू की सुविधा डॉ श्रीवास्तव ने बताया कि गढ़वा सदर अस्पताल में आइसीयू की व्यवस्था अभी शुरू नहीं हो पायी है. उन्होंने इस संबंध में सभी संबंधित लोगों के साथ बैठक की है और जल्द ही अस्पताल में आइसीयू की सुविधा दी जायेगी. मौके पर अस्पताल उपाधीक्षक माहेरू यामिनी, डीपीएम गौरव कुमार ,हॉस्पिटल मैनेजर सुनील मणि त्रिपाठी, विमलेश कुमार, संजय राय, वीरेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel