बड़गड़. भारतीय जनता पार्टी की बड़गड़ मंडल इकाई ने मंगलवार को टेहरी पंचायत के बरकोल खुर्द गांव स्थित आम बगीचा चबूतरा के पास स्वदेशी जागरण कार्यशाला का आयोजन किया. कार्यक्रम की शुरुआत मंडल अध्यक्ष बजरंग प्रसाद द्वारा विषय प्रवेश और राष्ट्रगान के साथ हुई. कार्यक्रम प्रभारी रूप निरंजन सिन्हा ने आयोजन के उद्देश्य पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि आज देश की बड़ी आबादी विदेशी खाद्य पदार्थों और वस्तुओं का उपयोग कर रही है, जिससे देश को आर्थिक नुकसान हो रहा है. उन्होंने प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करने के लिए स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि भारत में उच्च गुणवत्ता की वस्तुएं उपलब्ध हैं, जिनके उपयोग से देश को सशक्त बनाया जा सकता है. कार्यशाला में सांसद प्रतिनिधि आनंद सोनी, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष सुनीता देवी, मंडल उपाध्यक्ष परशुराम सिंह, वरिष्ठ कार्यकर्ता रामचंद्र सिंह सहित कई वक्ताओं ने स्वदेशी अपनाने के प्रति जागरूकता फैलाने पर बल दिया.
कार्यक्रम का समापन सोधन उरांव द्वारा पार्टी समर्थित नारों और भारत माता की जयघोष के साथ हुआ. इस अवसर पर अयोध्या प्रसाद, दीपक प्रसाद, संतोष प्रसाद, प्रदीप उरांव, सुनील दास, अनील प्रसाद, सती देवी, दिलबासो देवी, सुधा देवी, कविता देवी, पूनम देवी, सरिता देवी, किरण देवी, कमला देवी, सकुंती देवी, शिवलतिया देवी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

