प्रतिनिधि, गढ़वा
मझिआंव प्रखंड मुख्यालय स्थित राधा कृष्ण हॉस्पिटल एवं अल्ट्रासाउंड सेंटर में मरीजों के जीवन से खिलवाड़ किया जा रहा था. यह बात एसडीएम संजय कुमार ने औचक निरीक्षण के बाद कही. उन्होंने बताया कि अस्पताल संचालक रजनीकांत वर्मा की पत्नी कविता कुमारी (बीएएमएस) द्वारा गर्भाशय (बच्चेदानी) का ऑपरेशन किया जा रहा था. निरीक्षण के दौरान मौके से एक व्यक्ति पीछे के दरवाजे से खेत की ओर भाग निकला. अस्पताल में आधा दर्जन से अधिक मरीज ऑपरेशन कराकर लेटे हुए मिले, जबकि कई लोग अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. एसडीएम के पूछताछ में कविता कुमारी ने माना कि वे बीएएमएस डिग्रीधारी हैं और अनुभव के आधार पर स्वयं ऑपरेशन एवं एनेस्थीसिया का कार्य करती हैं. लेकिन जब उनसे स्त्री रोग विशेषज्ञ और सरकारी चिकित्सा पदाधिकारी होने के दावे पर सवाल किया गया तो वे कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे सकीं. अस्पताल में भर्ती मरीजों का कोई रजिस्टर या रिकॉर्ड भी नहीं पाया गया. एसडीएम ने मामले की जानकारी सिविल सर्जन को देते हुए तत्काल जांच का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि यह कृत्य न केवल भारतीय न्याय संहिता के तहत दंडनीय है, बल्कि क्लीनिकल एस्टैब्लिशमेंट एक्ट और इंडियन मेडिकल काउंसिल रेगुलेशन्स का भी उल्लंघन है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

