मझिआंव. मझिआंव थाना क्षेत्र के सोनपुरवा गांव में मुखिया अख्तर खान को गिरफ्तार करने गयी पुलिस टीम से उलझना और धमकी देना एक युवक को भारी पड़ गया. पुलिस ने मौके पर ही उसे गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया. पुलिस के अनुसार, सोनपुरवा निवासी स्वर्गीय कमरुद्दीन खान के पुत्र इरफान खान को शनिवार की मध्य रात्रि में गिरफ्तार किया गया. थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि शनिवार रात करीब 10 बजे ग्रामीणों से सूचना मिली थी कि गांव में पटाखा बम फोड़ा जा रहा है और लोगों को बेवजह परेशान किया जा रहा है. साथ ही, मुखिया अख्तर खान को भी गिरफ्तार करना था. सूचना मिलते ही पुलिस अवर निरीक्षक चंदन प्रधान के नेतृत्व में गश्ती दल को मौके पर भेजा गया. गश्ती टीम वहां एक व्यक्ति से पूछताछ कर रही थी, तभी इरफान खान पुलिस से उलझ गया और बदतमीजी करते हुए थाना पुलिस वाहन को रोकने लगा. पदाधिकारियों ने उसे समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह लगातार उलझता रहा और धमकी देने लगा. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर थाना लाया और सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

