7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कमलापुरी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पहुंचे गढ़वा, हुआ स्वागत

कमलापुरी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पहुंचे गढ़वा, हुआ स्वागत

अखिल भारतीय कमलापुरी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयराम गुप्ता के गढ़वा आगमन पर कमलापुरी समाज ने अभिनंदन समारोह का आयोजन किया. इस दौरान कमलापुरी समाज एवं महिला कमलापुरी समाज तथा कमलापुरी युवासंघ के पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जयराम गुप्ता को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ आये केंद्रीय परिषद के सदस्य सह कमलापुरी पत्रिका के मुख्य संपादक आचार्य दीनानाथ प्रसाद, केंद्रीय परिषद के सदस्य एव संपादक प्रमोद कुमार गुप्ता, केंद्रीय परिषद के सदस्य दीनानाथ प्रसाद तथा छत्तीसगढ़ के कमलापुरी महासभा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह केंद्रीय परिषद के सदस्य राजेश गुप्ता का भी अभिनंदन किया गया. कमलापुरी समाज, गढ़वा के अध्यक्ष मनीष कमलापुरी ने कहा कि समाज के लिए आज गौरव का दिन है.

प्रदेश, जिला व स्थानीय कमेटी का होगा गठन : केंद्रीय परिषद सदस्य आचार्य दीनानाथ ने विषय प्रवेश कराते हुए कहा कि कमलापुरी राष्ट्रीय अध्यक्ष जयराम गुप्ता के निर्वाचन को बाद अध्यक्ष सभी प्रदेशों का दौरा कर रहे हैं. ताकि प्रदेश, जिला व स्थानीय कमेटी का गठन हो सके. प्रदेश कमेटी के द्वारा अनुशंसित लोगों के नाम केंद्रीय परिषद एवं कार्य समिति में रखने में सहूलियत हो. इससे केंद्रीय समिति में सभी प्रदेशों को उचित प्रतिनिधित्व मिल सकेगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता गढ़वा कमलापुरी समाज के अध्यक्ष मनीष गुप्ता ने की. वहीं कार्यक्रम का संचालन केंद्रीय परिषद के स्थायी सदस्य विनोद कमलापुरी तथा धन्यवाद ज्ञापन कमलापुरी समाज के सचिव मनीष कमलापुरी ने किया.

उपस्थित लोग : सभा में उपरोक्त के अलावे कमलापुरी समाज के संरक्षक बृजमोहन प्रसाद, हरिचरण कमलापुरी, राजमणि प्रसाद, जितेंद्र कमलापुरी, दिलीप कमलापुरी, युवा संघ के अध्यक्ष धनंजय कमलापुरी, मदन प्रसाद, गीता कमलापुरी, दिलीप कमलापुरी व बिनोद गुप्ता सहिन्समाज के अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel