20.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली के नंगे तार की चपेट में आकर मां-बेटी घायल

बिजली के नंगे तार की चपेट में आकर मां-बेटी घायल

गढ़वा. मेराल थाना क्षेत्र की चटनिया नदी के पास नीलगाय से फसल को बचाने के लिए बिजली का नंगा तार बिछाकर रखा गया था. शुक्रवार को इस मार्ग से जाने के दौरान चटनिया गांव की रहनेवाली मां-बेटी तार में सटकर बुरी तरह घायल हो गयीं. घायलों में चटनिया गांव निवासी दिनेश उरांव की पत्नी मंजू देवी और उसकी पुत्री चांदनी कुमारी शामिल हैं. साथ ही पूनम कुमारी को भी बिजली का झटका लगा है. इन सबको गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. परिजनों ने बताया कि गांव की अन्य महिलाओं के साथ मंजू देवी, उसकी पुत्री चांदनी कुमारी व पूनम कुमारी सुबह करीब 5.30 बजे लकड़ी लाने खरकटिया जंगल जा रहे थे. इसी क्रम में चटनिया नदी के पास अफसर खान और रहमत खान द्वारा नीलगाय को फंसाने की नियत से उनके खेत में बिछाकर रखे गये नंगे तार की चपेट में वे आ गयीं. लोगों ने बताया कि तार बिल्कुल पतला होने के कारण इन लोगों को दिखायी नहीं दिया. घटना के समय अन्य महिलाएं भी जंगल जा रही थीं. लेकिन जैसे ही मंजू देवी एवं उसकी बेटी तार की चपेट में आयी, उनकी चिल्लाहट सुनकर वे आगे बढ़ने से रुक गयीं और बच गयीं. घटना के समय गांव के लोग उधर शौच करने गये थे. उनका शोर सुनकर गांव के और लोग पहुंंचे और मां-बेटी को तार के संपर्क से किसी तरह हटाया. तब तक दोनों काफी गंभीर हो चुके थे. दोनों को गंभीर स्थिति में गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना में पूनम कुमारी को भी बिजली का झटका लगा है. मुआवजा दिलाने और कार्रवाई की मांग : उपस्थित लोगों ने बताया कि गांव के कुछ किसानों ने नीलगाय से अपनी फसलों को बचाने के लिए बिजली का नंगा तार खेत के चारो ओर से बिछा रखा है. इससे खेत की ओर जानेवाले लोगों को काफी सावधानी बरतनी पड़ती है. बिजली का नंगा तार इतना पतला रहता है कि वह दिखायी नहीं देता है. उन्होंने घायल महिलाओं को संबंधित किसानों से मुआवजा दिलाने और कार्रवाई की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें