प्रतिनिधि, गढ़वा गढ़वा पुलिस ने केएमसी मोबाइल दुकान में हुई बड़ी चोरी का खुलासा कर सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी के 35 मोबाइल फोन, चार बाइक (स्प्लेंडर प्लस, दो स्प्लेंडर प्रो और एक सुपर स्प्लेंडर), एक ऑचो और एक बैटरी बरामद की है. बता दें कि 25 जुलाई की रात ऊंचरी बाजार समिति के सामने स्थित केएमसी मोबाइल दुकान से अज्ञात चोरों ने दुकान के पिछले हिस्से की दीवार तोड़कर करीब 40 हजार रुपये मूल्य के 3 नये फोन, लगभग 3 लाख रुपये के 30 पुराने फोन, लगभग 2.50 लाख रुपये के 30 रिफर्बिश्ड फोन और करीब 1.50 लाख रुपये नकद की चोरी कर ली थी. घटना के बाद गढ़वा पुलिस अधीक्षक अमन कुमार के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नीरज कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था. तकनीकी और मानवीय सूचना के आधार पर टीम ने सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इनमें इंदु अंसारी उर्फ सलमान खान, पदुमलाल, अनुज चंद्रवंशी, उमेश कुमार, सफीक अंसारी, शमशाद अंसारी और इसराक अंसारी शामिल हैं. सभी आरोपियों को भेजा जेल गिरफ्तार किये गये सभी आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि अपराधियों से पूछताछ में कई अहम जानकारियां मिली हैं, जिनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस का कहना है कि अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पूरी सक्रियता के साथ अभियान चलाया जा रहा है. इस मामले में गढ़वा थाना कांड संख्या–339/25 दर्ज किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

