21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के कई प्रतिष्ठान व निजी विद्यालय आज बंद, कुछ खुले रहेंगे

जिले के कई प्रतिष्ठान व निजी विद्यालय आज बंद, कुछ खुले रहेंगे

अनुसूचित जाति-जनजाति संविधान व आरक्षण बचाओ संघर्ष मोरचा, गढ़वा की ओर से बुधवार को भारत बंद का आयोजन किया गया है. इसके तहत गढ़वा में भी सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, निजी विद्यालयों सहित बसें व परिवहन के अन्य साधनों के ठप रहने की संभावना है. यह बंद सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिये गये अनुसूचित जाति को मिलनेवाले जातीय आरक्षण के वर्गीकरण एवं क्रिमी लेयर लागू करने के निर्देश के विरोध में किया गया है. इसे लेकर मंगलवार को भाजपा नेता सह अजा-अजजा संविधान व आरक्षण बचाओ संघर्ष मोरचा के अध्यक्ष अरविंद तूफानी के आवास पर प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया. इसमें मोरचा के अध्यक्ष अरविंद तूफानी ने सभी लोगों से आंदोलन को सफल बनाने की अपील की. उन्होंने व्यवसायियों एवं विभिन्न प्रतिष्ठान के संचालकों से आग्रह किया कि वे उनके आंदोलन का समर्थन करते हुए अपने प्रतिष्ठान बंद रखें. उन्होंने कहा कि इस फैसले के विरोध में पूरे देश के अनुसूचित जाति व जनजाति के लोग आंदोलित हैं. सचिव अशर्फी राम ने कहा कि संविधान में किये गये आरक्षण के प्रावधान के अनुसार इसमें उपजातियों का विभाजन नहीं किया जा सकता है. वह भारत सरकार से मांग करते हैं कि वह संसद का विशेष सत्र बुलाकर इस फैसले को रद्द करने का प्रस्ताव पारित करे. उन्होंने 21 अगस्त को मेदनीनगर में आयोजित मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से इस बंदी का समर्थन करते हुए कार्यक्रम स्थगित करने का भी स्वागत किया. उन्होंने आरक्षण को संविधान की नौवीं सूची में डालने की भी मांग की. इस अवसर पर उपाध्यक्ष चंदन पासवान, धर्मराज भारती, सुरेंद्र राम, रामचंद्र पासवान, रविंद्र राम, अखिलेश राम, बंधू राम, रविंद्र पासवान, नरेंद्र कुमार सिंह व रंथा नायक सहित अन्य मौजूद थे.

कई निजी विद्यालय रहेंगे बंद

भारत बंद को देखते हुए गढ़वा शहर के ज्यादातर निजी विद्यालयों को बंद करने की घोषणा की गयी है. यद्यपि संघ की ओर से इस संबंध में कोई प्रेस विज्ञप्ति जारी नहीं की गयी है. लेकिन अलग-अलग विद्यालयों की ओर से अपने विद्यालय से संबद्ध अभिभावकों को वाट्सएप गुप व अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से विद्यालयों में छुट्टी से संबंधित सूचना जारी की गयी है. इस संबंध में गढ़वा जिला स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष उमाकांत तिवारी ने कहा उनके एसोसिएशन से जुड़े सभी विद्यालयों में बुधवार को छुट्टी कर दी गयी हैं. जबकि गढ़वा जिला पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष अलख नाथ पांडेय ने कि उनके संगठन से जुड़े विद्यालय कल खुले रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें