गढ़वा. थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव निवासी नईम खान का पुत्र चंगेज खान शनिवार को मारपीट की घटना में घायल हो गया. उसे इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. घटना के संबंध में चंगेज ने बताया कि वह गढ़वा ब्लॉक स्थित पेट्रोल पंप पर पेट्रोल देने का काम करता है. शनिवार को एक व्यक्ति ने उससे 50 रुपये का उधार पेट्रोल मांगा. लेकिन उसने पेट्रोल देने से मना कर दिया. इसके बाद उस व्यक्ति ने दोबारा कहा की पैसे दे रहे हैं पहले पेट्रोल गाड़ी में डालो. पेट्रोल लेने के बाद वह भागने लगा. जब चंगेज ने उसे पकड़कर पैसे देने की बात कही, तो थोड़ी नोक-झोंक के बाद उसने पैसे दे दिये. इसके कुछ देर बाद वह व्यक्ति ने अपने दो अन्य साथियों के साथ पेट्रोल पंप पहुंचकर चंगेज खान के साथ मारपीट करने लगा. इस दौरान पेट्रोल पंप में उपस्थित लोगों ने एक व्यक्ति को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. इसके बाद पुलिस ने उसे व्यक्ति को अपने हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है. घटना के बाद पेट्रोल पंप पर उपस्थित लोगों ने चंगेज को घायल अवस्था में उठाकर इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

