31.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Lightning Strike: झारखंड में पीपल पेड़ के नीचे खेल रही थीं बच्चियां, वज्रपात से 4 घायल, 1 की हालत नाजुक

Lightning Strike: गढ़वा में आज बुधवार को बड़ा हादसा हो गया. बारिश के साथ वज्रपात में चार बच्चियां घायल हो गयीं. आनन-फानन में गढ़वा सदर अस्पताल में सभी बच्चियों को भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. घायलों में एक बच्ची की हालत चिंताजनक बताई जा रही है. यह मामला कल्याणपुर गांव का है.

Lightning Strike: गढ़वा, पीयूष तिवारी-गढ़वा जिले के गढ़वा सदर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में बुधवार की दोपहर में बारिश के साथ वज्रपात ने हड़कंप मचा दिया. ठनका गिरने से गांव की चार मासूम बच्चियां गंभीर रूप से घायल हो गईं. सभी बच्चियों को आनन-फानन में गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. घायलों में एक बच्ची की हालत चिंताजनक बताई जा रही है. घायल बच्चियों में कल्याणपुर गांव निवासी अंतू विश्वकर्मा की 7 वर्षीया पुत्री सुमन कुमारी, सुनील विश्वकर्मा की 6 वर्षीया पुत्री रूपा कुमारी, 10 वर्षीया रेणु कुमारी और 12 वर्षीया रूबी कुमारी हैं.

पीपल पेड़ के नीचे खेल रही थीं बच्चियां

सभी बच्चियां गांव से लगभग 200 मीटर की दूरी पर एक पुराने पीपल पेड़ के नीचे खेल रही थीं. मौसम में अचानक बदलाव हुआ और तेज बारिश के साथ जोरदार गरज-चमक शुरू हो गई. इसी दौरान अचानक बिजली गिरने की घटना घटी, जिसकी चपेट में ये चारों बच्चियां आ गईं.

बेहोश होकर गिर पड़ी थीं बच्चियां


वज्रपात से चारों बच्चियां बेहोश होकर गिर पड़ीं. स्थानीय लोगों ने तत्काल दौड़कर उन्हें उठाया और परिजनों की मदद से इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों के अनुसार, चारों बच्चियों को प्राथमिक उपचार दिया गया है, परंतु 10 वर्षीय रेणु कुमारी की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे विशेष निगरानी में रखा गया है.

बारिश में पेड़ के नीचे खड़े नहीं रहें-विशेषज्ञ


घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस दल भी अस्पताल पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव के लोग भी इस घटना से स्तब्ध और भयभीत हैं. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता और बेहतर इलाज की व्यवस्था तत्काल सुनिश्चित की जाए. विशेषज्ञों का कहना है कि बारिश के दौरान खुले स्थानों, विशेषकर पेड़ों के नीचे खड़े होने से बचना चाहिए.

ये भी पढ़ें: धनबाद में गरजा बुलडोजर, ढुलू महतो के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज कराने वाले अधिवक्ता का ‘आवास’ ध्वस्त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel