22.9 C
Ranchi
लेटेस्ट वीडियो

झूठ और सांप्रदायिकता को हराना है : मिथिलेश ठाकुर

झूठ और सांप्रदायिकता को हराना है : मिथिलेश ठाकुर

गढ़वा विधायक सह झारखंड के मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने कहा है कि चुनाव में यहां बहुत सारे बरसाती मेढ़क आ रहे हैं. चुनाव समाप्त होते ही वे गायब हो जायेंगे. उन्होंने कहा कि हम सभी को झूठ और सांप्रदायिकता को हराना है व विकास को जिताना है. मंत्री श्री ठाकुर झामुमो के केंद्रीय चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने गढ़वा के कल्याणपुर में नये समाहरणालय के बगल में स्थित शिवा रिसोर्ट में झामुमो के केंद्रीय चुनाव कार्यालय का तथा रंका मोड़ स्थित होटल ठाकुर महल में झामुमो के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया. कहा कि असली समाजवादी कभी अवसरवादी नहीं होते, जो अवसरवादी होते हैं वे जाल बुनने में बड़े माहिर होते हैं. उन्होंने पूर्व विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी एवं गिरिनाथ सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि 10 साल एवं 17 साल वाले लोग ऐसे ही हैं. मंत्री ने कहा कि ऐसे अवसरवादी लोगों का एक ही सिद्धांत होता है, जहां दाल गली, वहीं चली. मंत्री ने कहा कि यहां पूरे देश से ठगने वाले लोग आ रहे हैं. वैसे लोगों से जनता को सावधान रहना है. उन्होंने कहा कि 2009 में जब से केंद्र में भाजपा की सरकार बनी है, तब से केंद्रीय एजेंसियां कठपुतली बन गयी हैं. केंद्र सरकार के पास अब एक ही हथियार है-सांप्रदायिकता फैलाओ, जाति धर्म में बांटो एवं राज करो. श्री ठाकुर ने कहा कि देश भर से जितने भी लोग गढ़वा में आ रहे हैं वे विकास की कोई भी बात नहीं करेंगे. सिर्फ हिंदु, मुस्लिम, जात, पात की बात करेंगे. पूर्व सांसद कामेश्वर बैठा ने कहा कि पूर्व के जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र का नहीं सिर्फ अपना विकास किया है.

इन्होंने भी विचार व्यक्त किये : मौके पर झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता धीरज दुबे, जिलाध्यक्ष तनवीर आलम, कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओबैदुल्लाह हक अंसारी, माले नेता काली चरण मेहता, कांग्रेस के सुरेंद्रनाथ तिवारी, राजद के एमपी गुप्ता, झामुमो नेता संजय भगत, मदनी खान, सुरेश जायसवाल, कबुतरी देवी, आलमगीर आलम, ताहिर अंसारी, मुखराम भारती, रेखा चौबे, परेश तिवारी, दीपमाला, अभिजीत तिवारी व डॉ यासिन अंसारी ने भी विचार व्यक्त किये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें
Trending News
जरूर पढ़ें
वायरल खबरें
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel