फ़ोटो-हज यात्रा के लिये रवाना हुये जायरीन श्री बंशीधरनगर. भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों से लगभग आधा दर्जन जायरीन पवित्र हज यात्रा के लिये मक्का-मदीना रवाना हुए. इस अवसर पर नगर उंटारी रेलवे स्टेशन पर जायरीनों का भव्य स्वागत किया गया. मुखिया संघ के अध्यक्ष एवं कधवन पंचायत के मुखिया फ़िरदौस अंसारी के नेतृत्व में हज यात्रियों का स्वागत फूल-मालाओं से किया गया. उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि हमारे क्षेत्र के लोग इस पवित्र यात्रा के लिये मक्का मदीना जा रहे हैं.हम अल्लाह से उनके सफल, सुरक्षित और मुकम्मल हज की दुआ करते हैं. फिरदौस अंसारी ने कहा की जायरीन अपने वतन में अमन-चैन, हिंदू-मुस्लिम भाईचारे और समाज में सौहार्द के लिये विशेष दुआ करें. हज यात्रा पर जाने वाले जायरीनों में प्रमुख रूप से मोहम्मद रुस्तम शेख, मो. इस्लाम अंसारी, ईदनी बीबी, मो. रईस शाह, हाफिज सुलेमान के नाम शामिल है. मौके पर हाजी समसुद्दीन अंसारी, अहमद अंसारी, चंगेज अंसारी, जफरुद्दीन अंसारी, मोहम्मद हनीफ अंसारी, कलीम अंसारी, सहारे आलम, मजीद अंसारी, मुजफ्फर अंसारी आदि के नाम शामिल हैं. ब्रेकर और रेडियम लगाने की मांग रंका. रंका थाना के मानपुर के ग्रामीणों ने एसडीओ को ज्ञापन देकर मानपुर से मतौली मोड़ तक ब्रेकर व रेडियम लगाने की मांग की है. ग्रामीणों ने बताया कि रंका-रमकंडा मार्ग से प्रतिदिन 1000 हाइवा आता-जाता है. सभी हाइवा माइंस एवं क्रशर से गिट्टी व पत्थर ओवरलोड होकर गुजरता है. हाइवा की रफ्तार काफी तेज होती है. एक वर्ष के अंदर अब तक एक महिला सहित चार लोगों की मौत हो गयी है. कहा कि पांच अक्टूबर को बाइक सवार पिता-पुत्र की हाइवा से कुचल कर मौत हो गयी थी, जबकि एक महिला घायल हो गयी. लोगों ने बताया कि मानपुर घनी आबादी वाला क्षेत्र है. यहां ब्रेकर व रेडियम लगाने की आवश्यकता है. ताकि घटना पर नियंत्रण हो सके. मांग करनेवालों में मुखिया हासिम अंसारी, बीडीसी असमुद्दीन अंसारी, सुहैल अंसारी, कमलेश राम, सुदामा राम, कलाम अंसारी अन्य शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

