21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदस्यता अभियान चलाकर अंतिम व्यक्ति तक पहुंचेगी कुर्मी महासभा

सदस्यता अभियान चलाकर अंतिम व्यक्ति तक पहुंचेगी कुर्मी महासभा

गढ़वा. झारखंड कुर्मी महासभा जिला इकाई गढ़वा के जिला कार्यसमिति समिति की बैठक परमेश्वरी मेडिकल सेंटर गढ़वा में हुई. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डॉ ज्वाला प्रसाद ने की. जबकि संचालन जिला महासचिव गोरखनाथ चौधरी ने किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में लिये गये निर्णय के आलोक में यह बैठक आयोजित की गयी है. इसमें जिले के सभी प्रखंडों में सदस्यता अभियान चलाकर अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने व समाज को मजबूत बनाने का निर्णय लिया गया. इसके लिए सदस्यता प्रभारी नियुक्त किये गये. श्री चौधरी ने कहा कि झारखंड प्रदेश में कुर्मी समाज की आबादी लगभग 25 प्रतिशत है. पर सरकार में कुर्मी समाज से मात्र एक मंत्री बनाया गया है. अन्य समुदाय की कम संख्या होने के बावजूद दो-दो मंत्री बनाये गये हैं. विभिन्न सदस्यता प्रभारी : खरौंधी में शिवकुमार चौधरी, केतार में मदन पटेल, धुरकी में विनोद कुमार चौधरी, श्रीबंशीधर नगर में राजेश्वर चौधरी, रमना में शंकर चौधरी, बिशनपुरा में विजय पटेल, गढ़वा में दिलीप चौधरी, सगमा में वीरेंद्र चौधरी, कांडी में पिंटू पटेल, भवनाथपुर में विशाल पटेल को सदस्यता प्रभारी बनाया गया है. बच्चों की शिक्षा पर जोर दें : बैठक में निर्णय लिया गया कि समाज के लोग अपने बच्चों की शिक्षा पर जोर दें. साथ ही दहेज के कारण जिन गरीब बेटियों की शादी नहीं हो पा रही है, उनकी शादी में समाज सहयोग करेगा. बैठक में सभी प्रखंड स्तर पर खाता खोलने का निर्णय लिया गया, ताकि समाज आर्थिक रूप से मजबूत हो. वहीं सभी प्रखंड में सरदार पटेल की प्रतिमा लगाने का भी निर्णय लिया गया. उपस्थित लोग : मौके पर जिलाध्यक्ष डॉ ज्वाला प्रसाद सिंह, विजय पटेल, राजेश्वर चौधरी, मिथिलेश कुमार चौधरी, जिला कोषाध्यक्ष अखिलेश पटेल, शंकर चौधरी, मनीष पटेल, मंटू पटेल, मदन पटेल, मुन्ना चौधरी, विनोद कुमार चौधरी व नागेंद्र चौधरी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें