गढ़वा. उपायुक्त शेखर जमुआर ने शनिवार को मझिआंव प्रखंड के खजूरी जलाशय में रोजगार सृजन के लिए स्थल का निरीक्षण किया. मौके पर उपस्थित जिला मत्स्य पदाधिकारी धनराज कापसे ने उपायुक्त को बताया कि मत्स्य पालन के क्षेत्र में यहां काफी संभावनाएं हैं. मछली पालन के लिए आवश्यक ढांचा का निर्माण कर स्वरोजगार से लोगों को जोड़ा जा सकता है. उन्होंने अन्नराज डैम की तर्ज पर यहां भी केज से मछली पालन करने की बात कही. कहा कि यहां के निवासी यदि मछली पालन कर स्वरोजगार से जुड़ जायेंगे, तो यहां पलायन जैसी समस्याओं में बहुत कमी आयेगी. स्थल निरीक्षण के दौरान उपायुक्त श्री जमुआर वहां उपस्थित ग्रामीणों से रू-ब-रू भी हुए. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से रोजगार एवं सरकारी योजनाओं से आच्छादित होने संबंधी जानकारी ली. मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि यहां काफी बेरोजगारी है. रोजगार की तलाश में लोग अन्य शहरों में जाकर कार्य करते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि यदि मत्स्य विभाग की तरफ से रोजगार सृजन के क्षेत्र में कोई पहल की जाती है, तो उनको रोजगार मिलेगा. पलायन में भी कमी होगी. इसपर उपायुक्त ने खजूरी जलाशय में केज से मछली उत्पादन करने एवं स्वरोजगार हेतु मत्स्य विभाग से इस योजना को स्वीकृति देने की बात कही. नहर का भी निर्माण कराया जायेगा : उपायुक्त ने कहा कि उक्त जलाशय से नहर का भी निर्माण कराया जायेगा, जिससे कृषि के क्षेत्र में भी लोगों को सिंचाई का भी लाभ मिलेगा. उन्होंने खजूरी जलाशय का विकास गढ़वा जिला अंतर्गत अन्नराज डैम के तर्ज पर करने की बात कही. उन्होंने पर्यटन के क्षेत्र में भी जलाशय को विकसित करने की बात कही. इसके लिए उन्होंने नौका विहार, रोड निर्माण एवं जलाशय के आसपास सुंदरीकरण करने का ग्रामीणों को भरोसा दिलाया. मंदिरों का भी किया निरीक्षण : उपायुक्त श्री जमुआर ने मझिआंव प्रखंड के बूढ़ीखांड स्थित शिव मंदिर एवं हनुमान मंदिर परिसर का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मंदिर परिसर के संभावित विकास पर चर्चा की. उपस्थित लोग : मौके पर गढ़वा एसडीओ संजय कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी नीरज कुमार, जिला खेल पदाधिकारी दिलीप कुमार, मझिआंव बीडीओ, अंचलाधिकारी नगर पंचायत मझिआंव के कार्यपालक पदाधिकारी आदि भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है