20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गायत्री महायज्ञ को लेकर खजूरी में निकाली गयी कलश यात्रा

झिआंव नगर पंचायत के खजूरी गांव के शिव मंदिर परिसर में 27 फरवरी तक चलनेवाला नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ सोमवार को कलश यात्रा के साथ ही प्रारंभ हो गया.

मझिआंव

. मझिआंव नगर पंचायत के खजूरी गांव के शिव मंदिर परिसर में 27 फरवरी तक चलनेवाला नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ सोमवार को कलश यात्रा के साथ ही प्रारंभ हो गया. कलश यात्रा का नेतृत्व राधाकृष्ण मंदिर के महंत बाल ब्रह्मचारी साधु बाबा केशवनारायण दासगायत्री, परिवार के जिला संयोजक बिनोद पाठक एवं निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा देवी द्वारा किया गया. शोभायात्रा 1151 कलश के साथ यज्ञशाला से निकली. इसमें हजारों श्रद्धालु बैंडबाजे के साथ खजूरी गांव का भ्रमण करते हुए पाल टोला,मुख्य पथ आमर होते हुए कोयल नदी के सूर्य मंदिर घाट पर पहुंचे, यहां पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पवित्र कलश में जल भरा गया और गायत्री महामंत्र का जयघोष करते एवं भजन गाते श्रद्धालु यज्ञ मंडप में पहुंचे. यहां पर कलश स्थापना करते हुए माता गायत्री, गुरुदेव पं श्रीराम शर्मा आचार्य एवं माता भगवती देवी शर्मा के चित्र के समक्ष आरती कर पूजा अर्चना की गयी. इस संबंध में जानकारी देते हुए गायत्री परिवार महिला मंडल की जिला संयोजक शोभा पाठक ने बताया कि 25फरवरी को प्रातः सात बजे से शांतिकुंज हरिद्वार से आये ऋषिपुत्रों की टोली द्वारा देव पूजन,हवन एवं शाम पांच बजे से संगीत,प्रवचन कार्यक्रम होगा. इस मौके पर आरसी यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति सह भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ ईश्वरसागर चंद्रवंशी,निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा देवी,केंद्रीय टोली के सदस्य अच्युतानंद तिवारी, युवा मंडल के गढ़वा जिला संयोजक वीरेंद्र सोनी,मझिआंव प्रखंड संयोजक नागेन्द्र सिंह,महिला संयोजक सुनीता चौरसिया,उपेन्द्र मेहता,पूर्व प्रधानाध्यापिका सत्या दुबे, मारुतिनंदन सोंनी, गिरीश पांडेय,गुड्डू उर्फ रमेश विश्वकर्मा, दिलीप सिंह,भरत कुशवाहा,मुंद्रिका पाल, देवधारी महतो आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel