13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोपाल सिंह हत्याकांड का मुख्य आरोपी शोभनाथ सिंह गिरफ्तार, पहले रह चुका है नक्सली गतिविधियों में सक्रिय

गढ़वा में हुए गोपाल सिंह हत्याकांड मामले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार हो चुका है. उसके पास से एक देशी कट्टा और तीन खाली खोखा लगा हुआ बरामद हुआ है. इससे पूर्व वह नक्सल संगठन एमसीसी का सक्रिय सदस्य था

( मुकेश तिवारी ) गढ़वा : रमकंडा थाना क्षेत्र के हरहे गांव में पिछले 25 सितंबर को गोपाल सिंह हुई हत्या के मुख्य अभियुक्त शोभनाथ सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से एक देशी कट्टा और तीन खाली खोखा लगा हुआ बरामद हुआ है. उसकी गिरफ्तारी रमकंडा थाना के मंगराही गांव से हुई है. गोपाल सिंह की हत्या करने के बाद वह मंगराही गांव में छिपा हुआ था.

प्रेसवार्ता में इसकी जानकारी देते हुए एसडीपीओ सुदर्शन कुमार आस्तिक ने कहा कि पिछले 25 सितंबर को हरहे निवासी गोपाल सिंह को गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. रिश्ते में मृतक शोभनाथ का चाचा था. जानकारी के अनुसार मृतक गोपाल सिंह और शोभनाथ सिंह में काफी दिनों से जमीनी विवाद चल रहा था.

हत्या के एक दिन पूर्व शोभनाथ सिंह के खेत में लगे फसल को गोपाल सिंह वगैर ने काट लिया. इसको लेकर शोभनाथ सिंह ने हरहे मध्य विद्यालय के पास आते देख गोपाल सिंह को गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गया. एसडीपीओ ने बताया कि शोभनाथ सिंह पूर्व में भाकपा माओवादी (एमसीसी) का सक्रिय कार्यकर्ता था.

उस समय वह एमसीसी नक्सली रंजित सिंह से एक देशी कट्टा लेकर अपने पास छपा कर रखा था और उसी कट्टे से गोपाल सिंह को गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. एसडीपीओ ने बताया कि शोभनाथ ने गोपाल सिंह पर 10-15 गोली चलायी. मगर सभी गोली चूक गयी. लेकिन एक गोली उन पर लगी गयी, जिससे उनकी मौत हो गयी.

पुलिस ने भादवि धारा 147, 148, 149, 302 आमर्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के गुप्त सूचना पर सभी कार्रवाई किया गया है. इस मौके पर पुलिस निरीक्षक रामजी महतो, रमकंडा थाना प्रभारी सुरजीत चौधरी, एसआई मंटु कुमार शर्मा उपस्थित थे.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें