धुरकी. धुरकी थाना क्षेत्र के मकरी गांव में झाड़ी से एक नवजात मिला. जानकारी के अनुसार सगमा प्रखंड के मकरी गांव निवासी चंदन बैठा अपने घर के नजदीक यूकलिप्टस के जंगल में रविवार सुबह गये हुए थे. इसी बीच उन्होंने झाड़ी से बच्चे के रोने की आवाज सुनी. जब वह पास गये, तो देखा कि नवजात बच्चा झाड़ी में पड़ा हुआ है. इसके बाद चंदन ने पंचायत के मुखिया इंद्रजीत कुशवाहा को फोन कर इसकी सूचना दी. इसके बाद चंदन नवजात बच्चे को मुखिया के घर लेकर चला गया. जिसके बाद मुखिया ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. धुरकी थाना के एएसआई सुनील कुमार ने मुखिया के घर पहुंचकर मामले की जानकारी ली. इसके बाद मुखिया इंद्रजीत कुशवाहा को लिखित रूप से बच्चे की देखभाल की जिम्मदारी दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

