प्रतिनिधि, मझिआंव मझिआंव प्रखंड में जन्माष्टमी का पर्व इस वर्ष दो दिन तक श्रद्धा और धूमधाम से मनाया गया. ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार को जबकि मझिआंव मुख्यालय में सोमवार को पर्व आयोजित हुआ. मुख्यालय स्थित प्रसिद्ध राधाकृष्ण मंदिर में पुजारी बाल ब्रह्मचारी साधु बाबा केशवनारायण दास के निर्देशन में हजारों श्रद्धालुओं ने भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन किये. रविवार को दिनभर भजन-कीर्तन चला और देर शाम से ही महिला श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटने लगी. रात 12 बजे जैसे ही भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया, मंदिर में घंटा-घड़ियाल की ध्वनि और जयकारों से पूरा वातावरण गूंज उठा. विशेष पूजा-अर्चना के बाद प्रसाद का वितरण किया गया. इस अवसर पर राधाकृष्ण मंदिर परिसर में मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इसमें जय भवानी संघ (मझिआंव खुर्द), शिव शक्ति संघ (सुरवार टोला) और नवदीप संघ (चंद्रवंशी टोला) ने भाग लिया. लॉटरी सिस्टम के तहत पहले प्रयास में ही जय भवानी संघ ने मटका फोड़कर विजय हासिल की. विजेता टीम को 1100 रुपये का पुरस्कार दिया गया. इस दौरान पूरे क्षेत्र का वातावरण जय कन्हैया लाल की और मदना गोपाल की जय के जयकारों से गूंज उठा। कार्यक्रम में आसपास के सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

