21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सितंबर 2026 तक पूरी होगी सोन-कनहर पाइपलाइन सिंचाई परियोजना: वीडी राम

1276 करोड़ की पाइपलाइन जलापूर्ति योजना के कार्यों का सांसद ने किया निरीक्षण

1276 करोड़ की पाइपलाइन जलापूर्ति योजना के कार्यों का सांसद ने किया निरीक्षण

प्रतिनिधि, गढ़वा पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने शनिवार को जिले की महत्वाकांक्षी सोन–कनहर पाइपलाइन सिंचाई परियोजना के तहत बड़गड़, भंडरिया और रंका (भंवरी) में चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया. केंद्र सरकार द्वारा 1276 करोड़ रुपये की लागत से स्वीकृत यह योजना गढ़वा की हजारों एकड़ भूमि को सिंचित कर सूखे की समस्या को स्थायी रूप से समाप्त करने के उद्देश्य से चलायी जा रही है. सांसद ने बताया कि परियोजना वर्ष 2023 में पूर्ण होनी थी, लेकिन विभिन्न स्थानों पर फॉरेस्ट क्लीयरेंस में विलंब के कारण अब इसका कार्य सितंबर 2026 तक पूरा होगा. उन्होंने निर्माण कार्य कर रही एलएनटी कंपनी के पदाधिकारियों को कार्य में तेजी लाने और गुणवत्ता से समझौता किए बिना समय पर पूरा करने का निर्देश दिया. सांसद ने कहा कि योजना का अधिकांश काम पूरा हो चुका है. सांसद राम ने बताया कि इस योजना से गढ़वा जिले के 20 में से 18 प्रखंडों के खेतों तक सिंचाई का पानी पहुंचाया जायेगा. योजना के तहत कांडी प्रखंड के दारीदह स्थित सोन नदी व रंका के भौंरी और बड़गड़ के उगरा स्थित कनहर नदी से बारिश के दिनों में बड़े मोटर पंपों के माध्यम से पानी उठाया जायेगा. यह पानी जिले के 366 जलाशयों में भरा जायेगा, जिससे सूखे की स्थिति में भी डैम, आहर और तालाबों में पानी की उपलब्धता बनी रहेगी. अन्नराज, पनघटवा, चिरका, उतमाही, बायीं बांकी, फूलवरिया, सरस्वतिया, कवलदाग, पंडरवा, बभनीखांड़ और बंबा जैसे बड़े डैमों में भी इस योजना से पानी पहुंचेगा. सोन नदी का पानी सरस्वतिया, कलवदाग और बभनीखांड़ जलाशयों में जायेगा, जबकि कनहर नदी का पानी पनघटवा, बायीं बांकी और अन्नराज डैम में प्रवाहित होगा.

छह स्थानों पर होगा पंप हाउस का निर्माण

योजना के तहत करीब 20 एकड़ भूमि पर छह स्थानों पर पंप हाउस, डिलेवरी चेंबर व आठ स्थानों पर ब्रेक प्रेशर टैंक (बीपीटी) का निर्माण किया जाना है. कार्य तेजी से प्रगति पर है. निरीक्षण के दौरान रंका एसडीओ रुद्र प्रताप, एलएनटी के प्रोजेक्ट मैनेजर चंदन कुमा, जल पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता नवीन महली, भाजपा जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद महतो , वरिष्ठ नेता मुकेश निरंजन सिन्हा, सांसद प्रतिनिधि अलख दुबे, आनंद सोनी, बजरंग गुप्ता, भूषण सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel