गढ़वा. सगमा पंचायत सचिवालय के प्रांगण में जेएसएलपीएस की ओर से कार्यालय खोला गया. इसका उदघाटन बीडीओ जुल्फीकार अंसारी, जिला परिषद सदस्य अंजु देवी, पूर्व जिप सदस्य नंदगोपाल यादव व सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार राम ने किया. मौके पर समूह की महिलाओं ने सबका स्वागत किया. वक्ताओं ने कहा कि इस कार्यालय के खुल जाने से घरेलू हिंसा पर अंकुश लगेगा. यह केंद्र 24 घंटे खुला रहेगा. यहां महिलाओं को मानसिक रूप से मजबूत किया जायेगा, ताकि वे घरेलु हिंसा व प्रताड़ना के खिलाफ खड़ी होकर अपनी आवाज उठा सकें. बीरबल पंचायत के मुखिया इंद्रजीत कुशवाहा, राजेंद्र राम व ओमप्रकाश सिंह ने भी लोगों को संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन जनार्दन प्रसाद यादव ने किया. मौके पर शाखा प्रबंधक रविशंकर प्रसाद, बीपीएम नीतिश रंजन कुमार, सुमंत यादव व हरिशंकर महतो मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है