26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बारिश से घर क्षतिग्रस्त

बारिश से जोलंगा निवासी छोटेलाल राम के घर क्षतिग्रस्त हो गया

रंका. बारिश से जोलंगा निवासी छोटेलाल राम के घर क्षतिग्रस्त हो गया. छोटेलाल राम की पत्नी शोभा देवी ने बताया कि उसका पति बाहर मजदूरी करते हैं. उन्होंने बताया कि लगातार हो रही बारिश से पूरा घर दलदल हो गया है. रविवार की रात घर क्षतिग्रस्त हो गया. उन्होंने बताया कि इस घटना में वह और उसके तीन बच्चे बाल – बाल बच गये. कहा कि अब उसके पास रहने की जगह नहीं बचा. घर ध्वस्त होने के भय से दूसरे के घर में रह रही है. उन्होंने सरकार से आवास की मांग की है. हरिहरपुर के बाजारी में क्षत्रिय महासभा की बैठक हरिहरपुर. बाजारी प्रांगण में क्षत्रिय महासभा की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता महासभा के अनुमंडलीय अध्यक्ष इंदल सिंह ने की. बैठक में महासभा के पदाधिकारियों और सदस्यों ने संगठन की सांगठनिक मजबूती और विस्तार पर विस्तृत चर्चा की. बैठक में क्षत्रिय समाज को एकजुट होकर समाजहित में कार्य करने की आवश्यकता पर बल दिया गया. कहा गया कि संगठन के माध्यम से सामाजिक, शैक्षणिक और सांस्कृतिक उत्थान को बढ़ावा देना ही महासभा का मुख्य उद्देश्य है. इसके लिए हर सदस्य को सक्रिय भूमिका निभानी होगी. अध्यक्ष इंदल सिंह ने आगामी 12 अक्तूबर को गढ़वा के बंधन मैरेज हॉल में सुबह 10 बजे से आयोजित होने वाली जिला स्तरीय बैठक की जानकारी दी और उसमें अधिक से अधिक संख्या में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि संगठन तभी मजबूत होगा जब ग्रामीण स्तर पर एकजुटता और सहभागिता बढ़ेगी. बैठक में जिला के कार्यक्रम प्रभारी चुनु सिंह, ब्रह्मदेव सिंह, लालेश्वर सिंह, सुनील सिंह आदि मौजूद थे .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel