गढ़वा. पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जायंट्स ग्रुप ऑफ गढ़वा ‘सहेली’ की ओर से शुक्रवार को पौधा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. संस्था की अध्यक्ष सुनीता केसरी की अध्यक्षता में मेन रोड पर स्टॉल लगाकर नींबू और अमरूद के 200 पौधे बांटे गये. इस दौरान नागरिकों से अधिक से अधिक पौधरोपण करने और पर्यावरण की रक्षा में योगदान देने का आह्वान किया गया. संस्था की सदस्याओं ने लोगों को पौधों की नियमित रूप से सेवा करने की शपथ भी दिलायी. कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष माला केसरी, रीता केसरी, रितु जायसवाल, वर्षा अग्रवाल, रीना केसरी, रीना सोनी आदि उपस्थित थीं. सभी महिलाओं ने मिलकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

