बिहार चुनाव को लेकर गढ़वा पुलिस अलर्ट मोड में गढ़वा, प्रतिनिधि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण में 11 नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर गढ़वा पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में है. सीमावर्ती रोहतास जिले में चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के उद्देश्य से झारखंड-बिहार सीमा पर गढ़वा जिला के केतार प्रखंड क्षेत्र से गुजरने वाली सोन नदी पर संचालि परती और खैरवा नाव घाटों को प्रशासन ने मतदान समाप्ति तक के लिए बंद करा दिया है. इससे फिलहाल सोन नदी के रास्ते बिहार की ओर आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित हो गया है. पुलिस ने सीमा क्षेत्रों में सघन जांच अभियान शुरू कर दिया है. संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की तलाशी ली जा रही है. साथ ही शराब, नशीले पदार्थों और चुनाव को प्रभावित करने वाली सामग्रियों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. सीमा पर सुरक्षा बलों की गश्त और पेट्रोलिंग बढ़ा दी गयी है, ताकि किसी भी तरह की अवांछित गतिविधि पर तत्काल कार्रवाई की जा सके. क्या कहते हैं पुलिस अधीक्षक गढ़वा पुलिस अधीक्षक अमन कुमार ने बताया कि नाव घाटों को चुनाव तक बंद रखा गया है. हालांकि, यदि रोहतास इलाके का कोई मतदाता मतदान के लिए जाना चाहेगा, तो उसे रोका नहीं जायेगा. केवल बाहरी लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा. उन्होंने कहा कि चुनाव के दिन सीमावर्ती इलाकों में पुलिस बलों के साथ दंडाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति की जायेगी. एसपी ने बताया कि बिहार चुनाव के मद्देनजर एक अपराधी की सूची भी प्राप्त हुई थी. तलाशी के दौरान पता चला कि वह व्यक्ति घर से बाहर है. पुलिस लगातार सतर्कता और सक्रियता के साथ काम कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

