13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

31 अगस्त तक करायें फसल बीमा : उपायुक्त

31 अगस्त तक करायें फसल बीमा : उपायुक्त

गढ़वा. उपायुक्त दिनेश कुमार यादव ने जिले के किसानों से अपील की है कि वे समय रहते बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ उठायें. उन्होंने बताया कि यह भारत एवं राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका संचालन गढ़वा में एचडीएफसी इआरजियो जीआईसी द्वारा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अगहनी धान एवं भदई मकई की फसल का बीमा मात्र 1 रुपये प्रति प्लॉट (टोकन मनी) में कराया जा सकता है. बीमा की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2025 तय है. जिला प्रशासन ने बताया कि ऋणी किसान–अपनी बैंक शाखा से स्वतः बीमा करा सकते हैं, जबकि गैर-ऋणी किसान–प्रज्ञा केंद्र अथवा पोर्टल पर बीमा करा सकते हैं. इसके लिए आधार कार्ड, बैंक पासबुक, जमीन का कागज, बुवाई प्रमाण पत्र, वंशावली (जरूरत पड़ने पर), नोटरी शपथपत्र (बटाईदार के लिए) और मोबाइल नंबर आवश्यक हैं. लक्ष्य के मुकाबले कम प्रगति गढ़वा जिले में 1,12,998 किसानों का लक्ष्य निर्धारित है. अब तक 26,162 किसानों का बीमा हुआ है, जो मात्र 23.15% है. संतोषजनक प्रगति न होने पर उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को लक्ष्य समय पर पूरा करने का निर्देश दिया है. उन्होंने साफ कहा कि कोई भी सीएससी संचालक किसानों से 1 रुपये टोकन मनी से अधिक राशि न लें, अतिरिक्त शुल्क लेने पर कड़ी कार्रवाई होगी. सभी बैंक शाखाओं को भी अपने पात्र किसानों का बीमा समय पर पूरा करने के निर्देश दिये गये हैं. साथ ही, सभी पंचायत मुखियाओं को पंचायत भवन पर प्रतिदिन विशेष कैंप आयोजित करने का आदेश दिया गया है. इन कैंपों में बीटीएम, एटीएम, कृषक मित्र, पंचायत सेवक एवं अन्य कर्मचारी सक्रिय सहयोग देंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel