प्रतिनिधि, गढ़वा लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर जिला मुख्यालय स्थित बाजारों में फलों की मांग में भारी वृद्धि हुई है. इसी के साथ विभिन्न फलों के दामों में भी उछाल दर्ज किया गया है. छठ पर्व में पूजा सामग्री के साथ फल का विशेष महत्व होता है, इसलिए लोग खरीदी में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं. स्थानीय फल व्यवसायी श्रवण कुमार ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी छठ के दौरान फलों के दामों में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. उन्होंने कहा कि पर्व के समय भाव का बढ़ना एक सामान्य है और मांग अधिक होने के कारण कीमत स्वाभाविक रूप से बढ़ जाती हैं. लोगों में खरीदारी को लेकर उत्साह व्यवसायी के अनुसार इस बार बिक्री संतोषजनक है और ग्राहकों की भारी भीड़ लगातार बनी हुई है. उम्मीद जतायी कि सोमवार को फल की बिक्री और भी तेज हो सकती है. इधर, बाजारों में बढ़ती रौनक से व्यापारी उत्साहित नजर आ रहे हैं. वहीं ग्राहकों में भी छठ की पूजा को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. त्योहार की पवित्रता और उमंग के बीच बाजारों की चहल-पहल है. बाजार में फलों के भाव सेब : 140 से 160 रुपये किलो संतरा : 80 से 100 रुपये किलो केला : 70 से 80 रुपये दर्जन शरीफा : 160 से 200 रुपये किलो अमरूद : 100 रुपये किलो अनानास : 60 से 100 रुपये जोड़ा अंगूर : 200 से 400 रुपये किलो अनार : 160 से 180 रुपये किलो
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

