भवनाथपुर प्रतिनिधि
भवनाथपुर थाना क्षेत्र के दुधवनिया घाटी में मंगलवार रात नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर खरौंधी थाना क्षेत्र के हरियरी गांव निवासी अरविंद कुमार गुप्ता से बाइक, मोबाइल और 1500 रुपये नगद लूट लिये थे. सूचना मिलते ही भवनाथपुर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीन घंटे के भीतर लूट की बाइक बरामद कर चार अपराधियों को स्विफ्ट डिजायर कार सहित गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से एक कट्टा, एक कारतूस और चार मोबाइल फोन बरामद किये गये. पकड़े गये आरोपियों में सिंहपुर (केतार) निवासी दिग्विजय सिंह तथा पलामू जिले के जपला निवासी प्रिंस कुमार सिंह, दीपक कुमार सिंह और चंदन सिंह शामिल हैं. घटना मंगलवार रात करीब 8:30 बजे हुई, जब अरविंद अपने ससुराल चपरी गांव जा रहे थे. दुधवनिया घाटी में स्विफ्ट डिजायर कार सवार बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक कर रोका और कट्टा दिखाकर बाइक, मोबाइल और नगद लूट लिये. पीड़ित ने किसी तरह घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद थाना प्रभारी रंजनी रंजन ने आसपास के थानों को अलर्ट कर नाकेबंदी करायी. इस दौरान अपराधियों की कार हैदरनगर थाना क्षेत्र के पंसा बड़ीहा के पास पकड़ी गयी.
कई लूटकांड को अंजाम दे चुके हैं बदमाश
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

