22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तीन घंटे के भीतर लूटकांड के चार आरोपी को किया गिरफ्तार

तीन घंटे के भीतर लूटकांड के चार आरोपी को किया गिरफ्तार

भवनाथपुर प्रतिनिधि

भवनाथपुर थाना क्षेत्र के दुधवनिया घाटी में मंगलवार रात नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर खरौंधी थाना क्षेत्र के हरियरी गांव निवासी अरविंद कुमार गुप्ता से बाइक, मोबाइल और 1500 रुपये नगद लूट लिये थे. सूचना मिलते ही भवनाथपुर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीन घंटे के भीतर लूट की बाइक बरामद कर चार अपराधियों को स्विफ्ट डिजायर कार सहित गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से एक कट्टा, एक कारतूस और चार मोबाइल फोन बरामद किये गये. पकड़े गये आरोपियों में सिंहपुर (केतार) निवासी दिग्विजय सिंह तथा पलामू जिले के जपला निवासी प्रिंस कुमार सिंह, दीपक कुमार सिंह और चंदन सिंह शामिल हैं. घटना मंगलवार रात करीब 8:30 बजे हुई, जब अरविंद अपने ससुराल चपरी गांव जा रहे थे. दुधवनिया घाटी में स्विफ्ट डिजायर कार सवार बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक कर रोका और कट्टा दिखाकर बाइक, मोबाइल और नगद लूट लिये. पीड़ित ने किसी तरह घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद थाना प्रभारी रंजनी रंजन ने आसपास के थानों को अलर्ट कर नाकेबंदी करायी. इस दौरान अपराधियों की कार हैदरनगर थाना क्षेत्र के पंसा बड़ीहा के पास पकड़ी गयी.

कई लूटकांड को अंजाम दे चुके हैं बदमाश

भवनाथपुर थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गये आरोपी कई घटनाओं में शामिल रहे हैं. 30 अप्रैल 2025 को बदमाशों ने तुलसीदामर घाटी में माइक्रोफाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से 27 हजार रुपये लूटे थे. इसके अलावा 14 अगस्त को श्री बंशीधर नगर के जंगीपुर मनिहारी में भी लूट की वारदात की थी. प्रिंस कुमार सिंह पूर्व से ही आपराधिक गतिविधियों में लिप्त है. 26 फरवरी 2024 को जपला-छतरपुर रोड स्थित गमहरिया में डॉक्टर फिरोज उर्फ रहमान के अपहरण में भी उसका नाम आया था. खबर लिखे जाने तक पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ कर रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel