प्रतिनिधि, श्री बंशीधर नगर क्षेत्र में खाद की किल्लत को लेकर बुधवार को किसानों का आक्रोश फूट पड़ा. नाराज किसानों ने ट्रॉमा सेंटर के समीप एनएच-75 पर करीब दो घंटे तक जाम लगा दिया. अचानक लगे जाम से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. किसानों का कहना था कि लगातार कृषि कार्य प्रभावित हो रहा है, लेकिन प्रशासन खाद उपलब्ध कराने में विफल साबित हो रहा है. आक्रोशित किसानों ने अनुमंडल प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए चेतावनी दी कि जब तक खाद की व्यवस्था सुनिश्चित नहीं होगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. जाम स्थल पर किसानों ने कहा कि खाद की अनुपलब्धता के कारण बोआई और अन्य कृषि कार्य बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं. कई किसानों ने शिकायत की कि वे कई दिनों से गोदामों और दुकानों का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उन्हें निराशा ही मिल रही है. उनका आरोप था कि प्रशासन के उदासीन रवैये के कारण वे आर्थिक संकट में फंसते जा रहे हैं. पुलिस और प्रशासनिक हस्तक्षेप के बाद मामला हुआ शांत सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और किसानों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे अपनी मांगों पर अड़े रहे. करीब डेढ़ घंटे तक स्थिति तनावपूर्ण बनी रही. बाद में अंचल अधिकारी विकास कुमार सिंह और प्रखंड विकास पदाधिकारी रौशन कुमार मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने किसानों से वार्ता कर जल्द पर्याप्त खाद उपलब्ध कराने और वितरण प्रणाली पर कड़ी निगरानी रखने का भरोसा दिलाया. आश्वासन के बाद किसानों ने जाम समाप्त करने का निर्णय लिया और धीरे-धीरे आवागमन बहाल हो गया. राहगीर हुए परेशान करीब दो घंटे तक चले इस जाम के दौरान दर्जनों छोटे-बड़े वाहन फंसे रहे. उमस भरी दोपहर में यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ा और कई लोग अपनी मंजिल तक देर से पहुंचे. जाम समाप्त होने के बाद पुलिस ने फंसे वाहनों को निकालकर यातायात सुचारू कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

