गढ़वा. भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में सोमवार को जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में मनायी गयी. कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद महतो, भाजयुमो के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष विनय कुमार चौबे, भाजपा नेता डॉ पातंजली केसरी, पूर्व जिला अध्यक्ष विनोद तिवारी सहित अन्य लोगों ने दीप प्रज्जवलित और डा. मुखर्जी की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया. उक्त मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष ठाकुर प्रसाद महतो ने कहा कि डॉ श्याम प्रसाद मुखर्जी शिक्षाविद्, चिंतक और जनसंघ के संस्थापक के अलावे अदम्य साहस के धनी और सहृदय मानवतावादी थे. उनके द्वारा किये गये अमूल्य कार्य के कारण हम सभी उनकी पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाते हैं. भाजयुमो के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष विनय चौबे ने कहा कि डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने चितरंजन में रेल इंजन का कारखाना, विशाखापत्तनम में जहाज बनाने का कारखाना, बिहार में खाद का कारखाना सहित अन्य महत्वपूर्ण कार्य किया. उनके सहयोग से ही हैदराबाद के निजाम को भारतीय लोकतंत्र में शामिल होना पड़ा था. डॉ पातंजली केसरी ने कहा कि नहीं चलेगा एक देश में दो विधान, दो प्रधान, दो निशान का नारा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने ही दिया था. जो आज भी लोगों को याद है. उक्त लोगों के अलावा पूर्व सांसद घूरन राम, पूर्व जिला अध्यक्ष विनोद तिवारी सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया. कार्यक्रम के अंत में भाजपा जिला कार्यालय परिसर में विभिन्न प्रकार के फलदार एवं छायादार पौधारोपण भी किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

