गढ़वा. गढ़वा थाना क्षेत्र के नवादा गांव निवासी गोपाल बिंद (62 वर्ष) को बुधवार को एक कुत्ते ने काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. उसे इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि गोपाल बिंद अपने घर के पास शौच करने के लिए गया था. इसी दौरान कुत्ते ने उन्हें काटकर घायल कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

