गढ़वा. आजसू पार्टी का पलामू प्रमंडल स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन 27 फरवरी को बेतला नेशनल पार्क मे होगा. यह निर्णय केंद्रीय उपाध्यक्ष हसन अंसारी के साथ गढ़वा, पलामू एवं लातेहार जिले के प्रमुख पदाधिकारी के साथ ऑनलाइन गूगल मीटिंग में लिया गया. इस सम्मेलन में पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो मुख्य अतिथि होंगे. इस आयोजन के लिए कमेटी बनायी गयी है. इसमें लातेहार जिलाध्यक्ष अमित कुमार पांडेय, पलामू जिलाध्यक्ष दिलीप चौधरी, गढ़वा जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा सहित जितेंद्र सिंह, वीरेंद्र ठाकुर, बबलू गुप्ता, इम्तियाज अहमद नजमी, विकेश शुक्ला, तुलसी शुक्ला, विजय मेहता, सतीश प्रसाद, शंकर प्रसाद विश्वकर्मा, छोटन सिंह व रविंद्र ठाकुर को शामिल किया गया है. गढ़वा जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा ने बताया कि आजसू संघर्ष की पार्टी है. झारखंड आंदोलन में आजसू के कार्यकर्ताओं ने अपने प्राणों की आहुति दी है. उनके संघर्ष और त्याग को भुलाया नहीं जा सकता है. चुनाव आते और जाते रहेंगे, हार जीत होती रहेगी, लेकिन पार्टी और कार्यकर्ता हमेशा रहेंगे. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम पलामू प्रमंडल के आजसू पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए मिल का पत्थर साबित होगा. उपस्थित लोग : इस अवसर पर पार्टी के केंद्रीय सचिव शंकर प्रताप विश्वकर्मा, केंद्रीय सदस्य नंदू ठाकुर, केंद्रीय सदस्य संतोष केसरी व डॉ सइद हसन उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है