गढ़वा. जब भी कोई पर्व त्योहार आता है तो शांति समिति की बैठक में शहर को व्यवस्थित करने की भी बात होती है. लेकिन कई बार व्यवस्था नहीं बदलती. बुधवार को छठ महापर्व का खरना था. इधर नवरात्र भी चल रहा है. इधर शहर के वार्ड-17 कलवार मोहल्ला में नाली का पानी सड़क पर बह रहा है. इसी रास्ते श्रद्धालुओं का आना-जाना हो रहा है. पिछले दिनों हुई बैठक में पर्व को लेकर शहर की साफ-सफाई और वेपर लाइट व्यवस्थित करने की बात एसडीओ संजय कुमार ने कही थी. शांति समिति की बैठक में ईओ को उन्होंने इस बाबत निर्देश भी दिया था. लेकिन न तो शहर में कहीं नाली की सफाई करायी गयी और न ही वेपर लाइट को दुरूस्त किया गया. कई मोहल्लों में वेपर लाइट खराब है. नाली का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है. जनता की समस्या का समाधान नहीं : इधर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष उमेश कश्यप ने एक बयान जारी कर कहा है कि नगर परिषद वार्ड न-17 कलवार मुहल्ला में नाली का पानी रोड पर बह रहा है. वहीं गंदगी का भी अंबार है. पूरे नगर परिषद का यही हाल है. निवर्तमान अध्यक्ष के प्रतिनिधि भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. जनता की किसी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है. इधर नगर परिषद के निवर्तमान अध्यक्ष प्रतिनिधि संतोष केसरी ने कहा कि उनपर लगाये गये आरोप बेबुनियाद हैं. ऐसे भी वह वर्तमान में किसी पद पर नहीं हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है