श्रीबंशीधर
नगर
. अनुमंडल मुख्यालय स्थित राजा पहाड़ी शिव मंदिर गढ़वा जिला के प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक है. यहां महाशिवरात्रि को लेकर यहां विशेष तैयारी की जा रही है. महाशिवरात्रि जैसे प्रमुख अवसरों पर काफी संख्या में श्रद्धालु राजा पहाड़ी पर भक्ति भाव के साथ प्राकृतिक का आनंद लेने पहुंचते हैं. राजा पहाड़ी के ऊंची चोटी पर भगवान शिव मंदिर के साथ पार्वती माता मंदिर का निर्माण किया गया है. शिव मंदिर निर्माण समिति द्वारा गुफा में मां दुर्गा व हनुमान की प्रतिमा स्थापित की गई है. यहां वैसे तो वर्ष भर श्रद्धालु आते हैं, लेकिन महाशिवरात्रि पर यहां काफी भीड़ उमड़ती है. मंदिर के पुजारी गोपाल पाठक ने बताया कि शुरू में राजा पहाड़ी पर संसाधनों का अभाव था, लेकिन मंदिर निर्माण समिति के सार्थक प्रयास से पहाड़ी पर आवश्यक संसाधन उपलब्ध हो गयी है.अब राजा पहाड़ी पर शादी व मांगलिक कार्य भी होने लगे हैं. खासकर महाशिवरात्रि के दिन राजा पहाड़ी मंदिर स्थित शिवलिंग के दर्शन करने के लिए राज्य के हर कोने-कोने से श्रद्धालु आते हैं. यहां लगनेवाला सावन मेला बहुत प्रसिद्ध है. महाशिवरात्रि को लेकर इस समय राजा पहाड़ी के मुख्य द्वार को सजाने का काम चल रहा है. देवघर की तर्ज पर माता पार्वती का मंदिर निर्माण समिति द्वारा किय जा रहा है. समिति के सचिव नंदलाल लाल प्रसाद के अनुसार राजा पहाड़ी पर देवघर के तर्ज पर माता पार्वती का मंदिर का निर्माण कराया गया है. राजा पहाड़ी में बच्चों के लिए झूलन पार्क निर्माण का कार्य किया गया है. राजा पहाड़ी जाने तक की व्यवस्था पहाड़ी से मंदिर अनुमंडल मुख्यालय से लगभग तीन किलोमीटर है. यहां पहुंचने के लिए श्रीबंशीधर नगर से ऑटो बुक कर जाना पड़ता है. इसके अलावा यहां निजी वाहन से भी जाया जा सकता है. ऊंची पहाड़ी के ऊपर तक वाहन को ले जाने के लिए व्यवस्था की गयी है. पहाड़ की चोटी तक चौड़ी सड़क बनायी गयी है. बाहर के लोगों के लिए यहां रात में ठहरने की भी व्यवस्था की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

