एक साल से मानदेय नहीं मिलने पर नाराज जल सहिया
जिले की 800 से अधिक जल सहिया पिछले एक वर्ष से बकाया मानदेय और प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने से नाराज हैं. इसी को लेकर जल सहियासंघर्ष समिति की पदाधिकारी एवं सदस्य शनिवार को उपायुक्त दिनेश कुमार यादव और उप विकास आयुक्त पशुपति नाथ मिश्रा से मिलीं और अपनी समस्याओं से अवगत कराया. जल सहियाओं ने कहा कि राज्य सरकार के आदेश के बावजूद गढ़वा पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने अब तक भुगतान नहीं किया है. इसका असर उनके परिवार और बच्चों पर पड़ा है. उन्होंने दुख जताया कि दशहरा जैसा बड़ा पर्व भी बिना पैसे के गुजर गया, जो अधिकारियों की अमानवीयता को दर्शाता है. मुलाकात के बाद जल सहिया संघ के मुख्य संरक्षक सह भाजपा नेता सूरज गुप्ता ने बताया कि उपायुक्त ने संवेदनशीलता दिखाते हुए विभागीय अधिकारियों से तत्काल फोन पर बात की और एक सप्ताह के भीतर मानदेय भुगतान का निर्देश दिया. इसके बाद जल सहिया संघर्ष समिति ने अपना आंदोलन स्थगित कर दिया है. सूरज गुप्ता ने चेतावनी दी कि यदि तय समय में भुगतान नहीं हुआ तो जल सहिया संघ राज्य स्तर पर आंदोलन करने को बाध्य होगा. इस अवसर पर महासचिव रेखा देवी, कोषाध्यक्ष संयुक्ता देवी, अनीता देवी, उर्मिला देवी, प्रमिला देवी, रिंकी देवी, रूपवंती देवी, आशा देवी सहित बड़ी संख्या में जल सहिया बहनें मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

